Neeraj Chopra ने अब तक इन टूर्नामेंट में लिया है भाग, जानें कैसा रहा है प्रदर्शन

Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. पेरिस ओलंपिक को लेकर लगभग सारी तैयारी पूरी हो गई है. तो चलिए पेरिस ओलंपिक 2024 के शुरू होने से पहले जानते हैं नीरज के द्वारा बनाए गए सभी रिकॉर्ड के बारे में.

By Vaibhaw Vikram | July 21, 2024 1:08 PM
an image

Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. पेरिस ओलंपिक को लेकर लगभग सारी तैयारी पूरी हो गई है. सभी एथलीट भी ओलंपिक 2024 को लेकर अपने आप को पूरी तरह से तैयार कर रहे हैं. हम सभी एक बार फिर भारत के कई एथलीट को  अपना बेस्ट देते हुए देख पाएंगे और सभी खिलाड़ी से हमें जीत की पूरी उम्मीद रहेगी. वहीं सभी भारतीय दर्शकों की नजर मुख्य रूप से भारत के स्टार भला फेंक खिलाड़ी नीरज पर टीकी रहेगी. नीरज ने साल 2020 में टोक्यो में हुए ओलंपिक टूर्नामेंट में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था. इसके अलावा नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में रजत पदक जीतकर इतिहास भी रचा है. नीरज चोपड़ा भारत को गौरवान्वित करने के लिए पहले ही राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर कई रिकॉर्ड बना चुके हैं. तो चलिए पेरिस ओलंपिक 2024 के शुरू होने से पहले जानते हैं नीरज के द्वारा बनाए गए सभी रिकॉर्ड के बारे में.

Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने किया था कमाल

जैसा की हम सभी जानते हैं कि टोक्यो ओलंपिक 2020 की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में जिस वक्त नीरज चोपड़ा ने अपना आखिरी थ्रो फेंका, ठीक उसी पल से उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपनी कामयाबी को दर्ज कराने के लिए एक और जगह पक्की कर ली. 87.58 मीटर के अपने दूसरे थ्रो के साथ उन्होंने टोक्यो ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीता और इसी के साथ नीरज चोपड़ा ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बन गए. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक ने भारतीय एथलेटिक्स के लिए एक नए युग की शुरुआत की है. बीजिंग 2008 में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की 10 मीटर एयर राइफल जीत के बाद यह ओलंपिक में भारत का दूसरा ओलंपिक स्वर्ण पदक था.

Neeraj Chopra: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले नीरज पहले भारतीय

साल 2020 में खेले गए टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने के दो साल बाद, नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के ओरेगन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में रजत पदक जीतकर एक और इतिहास रच दिया.  नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन में 88.39 मीटर के साथ ओरेगन 2022 के फाइनल में जगह बनाई और पदक राउंड में 88.13 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो करके रजत पदक हासिल किया. उस मुकाबले में एंडरसन पीटर्स ने 90.54 मीटर का थ्रो करके स्वर्ण पदक को अपने नाम किया. फाइनल में, पीटर्स ने तीन बार 90 मीटर के मार्क को पार किया और 90.54 मीटर थ्रो के साथ इवेंट अपने नाम किया.

Neeraj Chopra: विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं नीरज चोपड़ा

पोलैंड के बिडगोस्जकज में 2016 IAAF वर्ल्ड U20 चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा की स्वर्ण पदक जीत ने भविष्य के ओलंपिक चैंपियन के करियर में एक बड़ा योगदान दिया था. इस जीत के साथ उस वक्त 18 साल के नीरज चोपड़ा किसी भी इवेंट और किसी भी उम्र के स्तर पर विश्व चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बन गए. यह जीत नीरज चोपड़ा को एक वैश्विक सुपरस्टार के रूप में विकसित करने के लिए काफी अहम साबित हुई. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, पोलैंड में जूनियर चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा के 86.48 मीटर के विजयी थ्रो ने अंडर-20 में एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया, जो उन्होंने लातविया के पिछले रिकॉर्ड धारक जिगिस्मंड्स सिरमाइस द्वारा स्थापित किए गए 84.69 मीटर को तोड़कर बनाया था. बिडगोस्जकज में नीरज चोपड़ा का 86.48 मीटर प्रयास अभी भी अंडर-20 विश्व रिकॉर्ड के साथ-साथ भाला फेंक में अंडर-20 एशियाई रिकॉर्ड के तौर पर बरकरार है.

Neeraj Chopra: भारतीय राष्ट्रीय भाला फेंक रिकॉर्ड

नीरज चोपड़ा ने साल 2016 में खेले गये पुरुषों के भाला फेंक में भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज किया. गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में नीरज ने दक्षिण एशियाई खेलों के दौरान सीनियर नेशनल रिकॉर्ड बनाया, जहां उन्होंने स्वर्ण पदक जीतने के दौरान राजिंदर सिंह के 82.23 मीटर की बराबरी की. इसके कुछ महीने बाद अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने इसे अकेले ही हासिल किया और तब से उन्होंने कई बार अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर बनाया है.

Neeraj Chopra: ये है नीरज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रयास

नीरज चोपड़ा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रयास 30 जून, 2022 को स्वीडन में स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022 में आया, जहां उन्होंने अपने सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को स्थापित करने के साथ ही एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.

Neeraj Chopra: डायमंड लीग मीट जीतने वाले पहले भारतीय हैं नीरज चोपड़ा

साल 2022 में लुसाने में पहले स्थान पर रहने के बाद नीरज चोपड़ा डायमंड लीग मीट जीतने वाले पहले भारतीय बने. इस प्रतियोगिता में विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने हिस्सा नहीं लिया. भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 89.08 मीटर थ्रो के साथ बड़ी आसानी से तालिका में पहले स्थान पर जगह बना ली. यह सीरीज में पुरुषों के जैवलिन थ्रो की आखिरी मीट थी. इस शानदार प्रदर्शन के साथ नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के लिए भी अपना स्थान पक्का कर लिया.

Neeraj Chopra: डायमंड लीग चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय हैं नीरज चोपड़ा

साल 2022 के सितंबर महीने में खेले गए ज्यूरिख डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले में नीरज ने शदनार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. इस जीत के साथ नीरज ने इतिहास रच दिया. नीरज ने मुकाबले में टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता और 2016 के चैंपियन जैकब वाडलेच को हराकर 88.44 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो रिकॉर्ड किया. मौजूदा यूरोपीय चैंपियन जर्मनी के जूलियन वेबर 83.73 मीटर थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

Neeraj Chopra: विश्व चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय हैं नीरज चोपड़ा

हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा भारत के पहले विश्व चैंपियन बने. इस शानदार थ्रो के साथ टोक्यो चैंपियन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरशद नदीम को पीछे छोड़ दिया और पाकिस्तानी भाला फेंक एथलीट दूसरे स्थान पर रहे. एक बार फिर ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक 2024 में आमने सामने होंगे. अब देखना ये होगा क्या नीरज एक बार फिर से बाजी मारने में कामयाब रहते हैं या नहीं.

Neeraj Chopra: एशियन गेम्स 2023 में जीता स्वर्ण पदक

साल 2023 में चीन के हांगझोऊ शहर में हुए एशियन गेम्स में भी नीरज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता था. नीरज ने अपने चौथे प्रयास में सीजन का सर्वश्रेष्ठ 88.88 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. इससे पहले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी ने जकार्ता 2018 में स्वर्ण पदक जीता था. यह कॉन्टिनेंटल मीट में भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी का दूसरा स्वर्ण पदक था. नीरज ने अपने हमवतन भाला फेंक किशोर जेना को पछाड़ दिया. किशोर कुमार जेना ने 87.54 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक जीता.

इवेंटसंस्करणदूरीरिजल्ट
ओलंपिक खेलटोक्यो 202087.58 मीटरस्वर्ण पदक
एशियाई खेलहांगझोऊ 202388.88 मीटरस्वर्ण पदक
डायमंड लीगस्टॉकहोम 202289.94मीदूसरा स्थान
राष्ट्रमंडल खेलगोल्ड कोस्ट 201886.47 मीटरस्वर्ण पदक
वर्ल्ड चैंपियनशिपओरेगन 202288.39 मीटरदूसरा स्थान – क्वालीफिकेशन
एशियन चैंपियनशिपभुवनेश्वर 201785.39 मीटरस्वर्ण पदक
वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिपब्यडगोस्ज़कज़ 201686.48 मीटरस्वर्ण पदक
एशियन जूनियर चैंपियनशिपहो ची-मिन्ह 201677.60 मीटररजत पदक
साउथ एशियन गेम्सगुवाहाटी 201682.23 मीटरस्वर्ण पदक
नीरज चोपड़ा के रिकॉर्ड
Exit mobile version