Neeraj Chopra एक बार फिर अभी को एक्शन में नजर आएंगे. पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद नीरज स्विट्जरलैंड में हो रहे लुसाने डायमंड लीग 2024 में भाग लेंगे. पेरिस ओलंपिक में नीरज ने रजत पदक अपने नाम किया था. वह स्वर्ण पदक अपने नाम करने से चूक गए थे. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इस बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. इस ऐतिहासिक गोल्ड के लिए नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलंपिक में थ्रो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. जबकि नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर जीता था. नदीम इस प्रदर्शन के दम पर जैवलिन थ्रो में सबसे दूर भाला फेंकने के रिकॉर्ड के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि नीरज अपने करियर में एक भी बार 90 मीटर का आंकड़ा नहीं छू सके. तो चलिए जानते हैं नीरज इस लिस्ट में कहां पर काबिज हैं.
Neeraj Chopra लेंगे डायमंड लीग 2024 में भाग
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा सबसे दूर भाला फेंकने के रिकॉर्ड्स के मामले में टॉप-20 में भी नहीं है. इस सूची में अपनी जगह बनाने के लिए नीरज को 90 का आंकड़ा पार करना होगा. 22 अगस्त को होने वाले डायमंड लीग 2024 में यदि नीरज 90 का आंकड़ा पार कर लेते हैं तो, वह भी इस लिस्ट में नजर आने लगेंगे. वह मौजूदा समय में लिस्ट में 25वें नंबर पर काबिज हैं. डायमंड लीग 2024 के दौरान उनके पास शानदार मौका है कि वह इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लें. नीरज चोपड़ा 22 अगस्त को लुसाने डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो करते दिखेंगे. पेरिस ओलंपिक के दौरान नीरज चोपड़ा ने कहा था कि वो बेल्जियम के ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग फाइनल में खेलना चाहते हैं. फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें डायमंड लीग के एक लेग में खेलना जरूरी था- या तो 22 अगस्त को लुसाने में या 5 सितंबर को ज्यूरिख में. अब नीरज ने लुसाने लेग में भाग लेने का फैसला किया है.
जेवलिन थ्रो रिकॉर्ड | एथलीट | देश | कब |
98.48 मीटर | जान जेलेजनी | चेक रिपब्लिक | 25 मई 1996 |
97.76 मीटर | जोहानिस वेटर | जर्मनी | 06 सितंबर 2020 |
93.90 मीटर | थॉमस रोएला | जर्मनी | 05 मई 2017 |
93.09 मीटर | अकी परविनेन | फिनलैंड | 26 जून 1999 |
93.07 मीटर | एंडरसन पीटर्स | ग्रेनेडा | 13 मई 2022 |
92.97 मीटर | अरशद नदीम | पाकिस्तान | 8 अगस्त 2024 |
92.72 मीटर | जूलियस येगो | केन्या | 26 अगस्त 2015 |
92.61 मीटर | सेर्गी मकारोव | रूस | 30 जून 2002 |
92.60 मीटर | रेमंड हेच्ट | जर्मनी | 21 जुलाई 1995 |
92.06 मीटर | एंड्रियास होफमैन | जर्मनी | 02 जून 2018 |
ALSO READ: क्या सच में पेट्रोल पंप में काम कर रहे हैं Prithvi Shaw? चहल ने शेयर की तस्वीर
Neeraj Chopra: आसान नहीं वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना
आपकी जानकारी के लिए बता दें, जेवलिन थ्रो के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है. क्योंकि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 98.48 मीटर का है, जिसे 25 मई 1996 को चेक रिपब्लिक के जान जेलेजनी ने बनाया था. आइए आपको बताते हैं दुनिया के टॉप-10 जैवलिन थ्रो रिकॉर्ड के बारे में कौन-कौन है इस सूची में शामिल.
Neeraj Chopra: सितंबर में होगा डायमंड लीग फाइनल
नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘पहले तो मैं सोच रहा था कि ज्यूरिख डायमंड लीग में भाग लूंगा और फिर फाइनल डायमंड लीग में. अच्छी बात यह रही कि पेरिस के बाद इंजरी ज्यादा नहीं हुई. ईशान भाई (फिजियो) ने पेरिस ओलंपिक के दौरान ट्रीटमेंट किया था. जो भी समस्या हुई, उन्होंने अच्छे से संभाला.’ उन्होंने कहा था, ‘पिछली बार भी सर्जरी के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप और एशियन गेम्स में मेडल जीता. पेरिस ओलंपिक के बाद भी ईशान भाई ने ट्रीटमेंट किया और वो घर चले गए. मैंने फैसला किया है कि लुसाने डायमंड लीग में भाग लूंगा जो 22 अगस्त को होने जा रहा है. अभी काफी ठीक लग रहा है.’ बता दें कि डायमंड लीग फाइनल 13 और 14 सितंबर को ब्रूसेल्स में होना है. प्रत्येक एथलीट को डायमंड लीग के एक लेग में पहले स्थान पर रहने के लिए 8 अंक, दूसरे स्थान पर रहने के लिए 7, तीसरे स्थान पर रहने के लिए 6 और चौथे स्थान पर रहने के लिए 5 अंक दिए जाते हैं. नीरज ज्यूरिख में 2022 ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद डायमंड लीग चैम्पियन बनने वाले पहले भारतीय बने थे.
लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का इवेंट कब होगा?
लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का इवेंट कहां होगा?
लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की स्पर्धा किस समय शुरू होगी?
भारत में कौन से टीवी चैनल लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की स्पर्धा को लाइव टेलीकास्ट करेंगे?
लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखी जा सकती है?
ALSO READ: Diamond League 2024 में आज नीरज चोपड़ा लेंगे भाग, जानें कब कहां और मुफ्त में देख सकते हैं मैच