13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neeraj Chopra फाइनल लाइव स्ट्रीमिंग: कब और कहां देखें पुरुषों का भाला फेंक फाइनल ?

Neeraj Chopra गुरुवार को पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में उतरेंगे और उनका लक्ष्य खेलों में लगातार स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनना होगा.

स्वर्ण पदक के लिए टीम इंडिया की आखिरी बड़ी उम्मीद के तौर पर Neeraj Chopra गुरुवार को प्रतिष्ठित स्टेड डी फ्रांस में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में उतरेंगे.

अपना टाइटल डिफेंड करने की कोशिश में Neeraj Chopra

स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही नीरज ओलंपिक इतिहास में भाला फेंक स्पर्धा में अपना खिताब बचाने वाले पांचवें व्यक्ति बन जाएंगे और इस बहु-खेल प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. एरिक लेमिंग (स्वीडन; 1908 और 1912), जोनी मायरा (फिनलैंड; 1920 और 1924), चोपड़ा के आदर्श जान जेलेजनी (चेक गणराज्य; 1992, 1996 और 2000) और एंड्रियास थोरकिल्डसेन (नॉर्वे; 2004 और 2008) ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने खेलों में अपने-अपने पुरुष भाला फेंक स्वर्ण पदक बचाए हैं.

Untitled Design 39
Paris olympics 2024: neeraj chopra

इस साल नीरज ने सिर्फ तीन स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था. नीरज ने अपने क्वालिफिकेशन राउंड में पहले और एकमात्र प्रयास में 89.34 मीटर की शानदार थ्रो दर्ज की, जिससे वे सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई हो गए. यह उनका इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ और उनके करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो था.

Also Read: Paris Olympics: Mirabai Chanu कांस्य पदक से चूकीं, उन्होंने कुल 199Kg वजन उठाया

Paris Olympics 2024: कब और कहां देखें फाइनल ?

पेरिस ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट में नीरज चोपड़ा का भाला फेंक फाइनल गुरुवार, 8 अगस्त को पेरिस में होगा. नीरज चोपड़ा का भाला फेंक फाइनल पेरिस के प्रतिष्ठित स्टेड डी फ्रांस में हो रहा है. 2024 पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का फाइनल 8 अगस्त, गुरुवार को भारतीय समयानुसार रात 11:55 बजे शुरू होगा. पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के भाला फेंक फाइनल का भारत में Sports18 नेटवर्क पर प्रसारण किया जाएगा. पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा की भाला फेंक स्पर्धा का फाइनल Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें