Neeraj Chopra Marriage: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने लिए शादी के 7 फेरे, हिमानी बनीं जीवनसाथी
Neeraj Chopra Marriage: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस से आशीर्वाद मांगा है.
Neeraj Chopra Marriage: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खुशखबरी शेयर की. नीरज ने शादी की तस्वीर के साथ लिखा, ‘परिवार के साथ जीवन के नए अध्याय की शुरुआत. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस खास पल तक पहुंचाया.’
निजी समारोह में नीरज ने की शादी
नीरज की पत्नी हिमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं, यह जानकारी उनके चाचा ने दी. दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक निजी समारोह में शादी की. नीरज ने शादी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे खुब पसंद किया जा रहा है. फैंस जमकर तस्वीरों को शेयर और लाइक्स कर रहे हैं.
कौन हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी
नीरज की पत्नी हिमानी मोर ने अपनी शिक्षा साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से पूरी की है. वह एक टेनिस खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में अंशकालिक स्वयंसेवी सहायक कोच के रूप में भी काम किया है. वह हिमानी कॉलेज की महिला टेनिस टीम का प्रबंधन भी करती हैं. वह प्रबंधन के साथ प्रशिक्षण, शेड्यूलिंग, भर्ती और बजट की देखरेख भी करती हैं. वह मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से खेल प्रबंधन और प्रशासन में विज्ञान में स्नातकोत्तर कर रही हैं. हिमानी हरियाणा के लारसौली की रहने वाली हैं.
नीरज चोपड़ा ने स्वतंत्र भारत का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक तब जीता जब उन्होंने 2021 टोक्यो ओलंपिक में गोल्डन भाला फेंका. उन्होंने 2024 में पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता. वह विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण और रजत पदक विजेता हैं और उन्होंने एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीते हैं.