टोक्यो ओलिंपिक में तिंरगा लहराने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं. नीरज चोपड़ा का जन्म आज ही के दिन 1997 में हरियाणा का पानीपत जिले में हुआ था. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीत कर देश का सपना सच किया था. नीरज ने देश को एथलेटिक्स में 121 साल बाद गोल्ड मेडल दिलाया था.
नीरज चोपड़ा ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को एक सप्राइज दिया है. बता दें कि नीरज इस समय अमेरिका में है, जहां वह अपने अगले टारगेट के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. वहीं अमेरिका से उन्होंने अपने फैंस के लिए एक मैसेज भेजा है.
अमेरिका से नीरज ने अपने सोशल मीडिया अकांउट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बर्थडे विशेज के लिए अपने सभी फैंस को धन्यवाद दिया है. वीडियो में नीरज के जर्मन कोच भी दिख रहे हैं जो हिन्दी में सभी को धन्यवाद कहते भी दिख रहे हैं.
फिलहाल अमेरिका में अपनी ट्रेनिंग को अंजाम दे रहे हैं. नीरज चोपड़ा की ये ट्रेनिंग 90 दिन की है. उनकी एडवांस ट्रेनिंग ओलिंपिक के दौरान जर्मन कोच रहे क्लॉउस बार्टोनिएट्ज के साथ ही सैन डियागो में चल रही है. बता दें कि टोक्यो ओलिंपिक में 87.58 मीटर की दूरी नापकर नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. ये ओलिंपिक इतिहास के सिंगल इवेंट में भारत का जीता दूसरा गोल्ड मेडल है.
नीरज चोपड़ा ने एशियाई खेलों 2018 में स्वर्ण पदक जीता था। उनका स्वर्ण एशियाई खेलों के इतिहास में भाला फेंक में भारत के लिए एकमात्र दूसरा पदक था. वहीं 2017 में, नीरज ने 85.23 मीटर के थ्रो के साथ एक और स्वर्ण पदक जीता.
2016 में, पोलैंड में आयोजित IAAF वर्ल्ड U20 चैंपियनशिप, नीरज चोपड़ा ने 18 साल की उम्र में, 86.48 मीटर थ्रो द्वारा जेवलिन थ्रो के लिए दुनिया का जूनियर रिकॉर्ड बनाया, जो अभी भी उनके पास है.