टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भाला फेंक में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. इसके साथ ही नीरज ओलंपिक इतिहास में भारत को एथलेटिक्स में मेडल दिलाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. नीरज के गोल्ड जीनते के बाद देशभर में पिछले 24 घंटे से जश्न मनाया जा रहा है.
गोल्ड जीतने के बाद से नीरज चोपड़ा की लोकप्रियता अचानक बढ़ गयी है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया में गोल्ड जीतने से पहले नीरज के 100 हजार लोग फॉलो करते थे, लेकिन गोल्ड जीतने बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 2 मिलियन से भी ज्यादा हो गयी है.
टोक्यो में भारत को गोल्ड दिलाने के बाद नीरज पर पैसों की भी बरसात हो रही है. अब तक नीरज के लिए 10 करोड़ से अधिक की इनामी राशि की घोषणा हो चुकी है. हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रुपये, क्लास 1 की नौकरी और जमीन देने का ऐलान किया है. जबकि पंजाब सरकार ने दो करोड़ रुपये नीरज को देने की घोषणा की है. इसके साथ-साथ मणिपुर सरकार भी नीरज को 1 करोड़ रुपये देगी. बीसीसीआई ने भी गोल्ड मेडलिस्ट नीरज के लिए अपना खजाना खोल दिया. बीसीसीआई नीरज को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
इसके अलावा आनंद महिंद्रा ने भी टोक्यो ओलंपिक के गोल्डमेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को नई XUV 700 कार देने की घोषणा की है.
गौरतलब है कि ओलंपिक के 15वें दिन नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में रिकॉर्ड 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीत लिया. हालांकि वे ओलंपिक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाये. ओलंपिक में 90.57 मीटर का रिकॉर्ड दर्ज है, जो नार्वे के आंद्रियास थोरकिल्डसन ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में बनाये थे.