23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neeraj Chopra: ओलंपिक में गोल्डन ब्वॉय बनने तक का सफर, मेडल और उपलब्धियां, देखें पूरी डिटेल्स

Neeraj Chopra: 7 अगस्त 2021 को एथलेटिक्स में भारत के लिए खास दिन था, जब भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था. आजादी के बाद भारत का यह ओलंपिक में पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल था. नीरज अब पेरिस ओलंपिक में भी दम दिखाने के लिए तैयार हैं.

Neeraj Chopra: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को 7 अगस्त 2021 को गोल्डन ब्वॉय की उपाधि मिली, जब उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में एथलेटिक्स की दुनिया में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वह भारत के लिए व्यक्तिगत गोल्ड जीतने वाले दूसरे एथलीट हैं. 87.58 मीटर के थ्रो के साथ चोपड़ा ने चेक जोड़ी जैकब वडलेज और विटेजस्लाव वेस्ली को पछाड़कर आजादी के बाद ओलंपिक खेलों में भारत का पहला एथलेटिक्स पदक जीता. अब, पेरिस 2024 में भारत को अपने इस सितारे से एक और गोल्ड मेडल की उम्मीद है. इसके लिए चोपड़ा ने तीन सालों तक काफी मेहनत की है. उन्होंने कई बड़े इवेंट को छोड़ा भी और अपने लक्ष्य की ओर ध्यान लगाए रखा.

हरियाणा के गांव से निकलकर दुनिया पर छा गए नीरज चोपड़ा

Neeraj
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा.

हरियाणा के खंडरा गांव से आने वाले नीरज चोपड़ा ने बहुत तेजी से तरक्की की है. जब चोपड़ा ने 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था, तभी से ओलंपिक में उनके पदक जीतने की उम्मीदें बढ़ गई थीं. इसके बाद जब उन्होंने 2018 एशियाई खेलों में एक और गोल्ड मेडल जीता. अब भारतीय फैंस इस बात को लेकर आश्वस्त हो गए थे कि नीरज जरूर ओलंपिक में कोई न कोई पदक जीतेंगे. उन्होंने अपने देश के प्रशंसकों को निराश नहीं किया और वहां गोल्ड जीता.

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा को पसंद है ऐसी लड़की, गोल्डन ब्वॉय ने बताया कब करने वाले हैं शादी

PM Modi ने की नीरज चोपड़ा से फरमाइश, कहा-कब खिला रहे हो मां के हाथ का चूरमा

टोक्यो ओलंपिक से पहले हो गए थे चोटिल

टोक्यो ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा का चोटिल होना भी एक बड़ी घटना थी. चोट के कारण उनको अपनी दाहिनी कोहनी की सर्जरी करानी पड़ी. लेकिन यह चोट भी उनको टॉप पर पहुंचने से नहीं रोक पाया. उन्होंने अपने भाला फेंकने के तरीके में बदलाव किया और अजेय बने रहे. फिर टोक्यों में उनका सपना सच साबित हुआ जब उन्होंने क्वालीफाइंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया. फिर फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीत लिया. यह किसी भी भारतीय के लिए एथलेटिक्स में सबसे गौरवपूर्ण क्षण होगा.

डायमंड लीग में 90 मीटर के करीब पहुंचे

नीरज चोपड़ा का स्वर्ण पदक भारत के लिए सात पदकों में से एक था जो देश का ओलंपिक में अब तक का सर्वोच्च पदक था. उस ऐतिहासिक स्वर्ण पदक के बाद चोपड़ा ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने 2022 के डायमंड लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर रहा है. उनका लक्ष्य अब भी 90 मीटर तक पहुंचना है. पेरिस ओलंपिक में वह अपना लक्ष्य पाने का प्रयास जरूर करेंगे. पेरिस में वे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी के रूप में उतरेंगे. उनसे भारत को फिर एक बार गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी.

नीरज चोपड़ा के पदक

ओलंपिक खेल
2020 टोक्यो ओलंपिक – गोल्ड मेडल
विश्व चैंपियनशिप
गोल्ड मेडल – 2023 बुडापेस्ट
सिल्वर मेडल – 2022 यूजीन
डायमंड लीग
गोल्ड मेडल – 2022
सिल्वर मेडल 2023
एशियाई खेल
गोल्ड मेडल – 2018 जकार्ता
गोल्ड मेडल – 2022 हांग्जो
राष्ट्रमंडल खेल
गोल्ड मेडल – 2018 गोल्ड कोस्ट
एशियाई चैंपियनशिप
गोल्ड मेडल – 2017 भुवनेश्वर
दक्षिण एशियाई खेल
गोल्ड मेडल – 2016 गुवाहाटी/शिलांग
विश्व जूनियर चैंपियनशिप
गोल्ड मेडल – 2016 ब्यडगोस्जकज
एशियाई जूनियर चैंपियनशिप
सिल्वर मेडल – 2016 हो ची मिन्ह सिटी.

Sports trending videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें