23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neeraj Chopra: विश्व चैंपियनशिप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच भिडंत, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव

World Athletics Championship 2023: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में आज (27 अगस्त) नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए आमने सामने होंगे. इस मुकाबले को जीतकर नीरज एक बार फिर गोल्ड मेडल अपने नाम कर सकते हैं.

Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem World Athletics Championship 2023 Final: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक बार फिर इतिहास रचने के करीब हैं. हंगरी के बुडापेस्ट में जारी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज (27 अगस्त) जैवलिन थ्रो इंवेट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में नीरज चोपड़ा का सामना पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम से होगा. इस मुकाबले को जीतकर नीरज एक बार फिर गोल्ड मेडल अपने नाम कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कब और कहां देख सकेंगे ‘गोल्डन ब्वॉय’ का लाइव मैच.

एक ही थ्रो में विश्व चैंपियनशिप फाइनल और पेरिस ओलंपिक में मारी एंट्री

टोक्यो ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को पहले ही प्रयास में न सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री की बल्कि पेरिस ओलंपिक का टिकट भी पक्का किया. नीरज ने अपनी पहली ही थ्रो में 88.77 मीटर भाला फेंका. यह सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. नीरज के अलावा किशोर जेना और डीपी मनु ने भी भाला फेंक के फाइनल में जगह बना ली. यह पहली बार है जब विश्व एथलेटिक्स की किसी एक इवेंट में तीन भारतीय एक साथ फाइनल में पहुंचे हैं. नीरज रविवार को भारत की झोली में गोल्ड डालने उतरेंगे. प्वॉइंट टेबल में भी नीरज इस वक्त सबसे ऊपर चल रहे हैं.

25 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने पिछले साल डायमंड लीग चैंपियन बनने के अलावा टोक्यो ओलंपिक (2021), एशियन गेम्स (2018) और कॉमनवेल्थ गेम्म (2018) में गोल्ड जीते हैं. चोपड़ा अपने पहले प्रयास में बड़ा थ्रो फेंकना पसंद करते हैं और क्वालीफिकेशन के बाद अब रविवार को फाइनल में भी उनसे ऐसी ही उम्मीद है. चोपड़ा ने बीते साल अमेरिका में हुए इसके पिछले सत्र के क्वालिफिकेशन राउंड में 88.39 मीटर की दूसरी हासिल की थी. वह हालांकि फाइनल में 89.91 मीटर के प्रयास के साथ ग्रेनाडा के चैंपियन एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे.

पाकिस्तान के नदीम से मिलेगी कड़ी चुनौती

आपको बता दें कि मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट के लिए 37 जेवलिन थ्रोअर्स में से कुल 12 खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले में जगह बनायी है. इन 12 में से तीन खिलाड़ी भारत और एक पाकिस्तान के होंगे. नीरज चोपड़ा के अलावा पाकिस्तान के अरशद नदीम और चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच ही ऑटेमेटिक क्वालिफाई कर पाए. नदीम ने 86.79 मीटर का लाजवाब थ्रो किया, वहीं वाडलेच का बेस्ट अटेम्प 83.50 मीटर रहा. ऑटेमेटिक क्वालिफाई करने के लिए क्वालिफिकेशन मार्क 83 मीटर था.

चोपड़ा को ऐसे में चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच और जर्मनी के जूलियन वेबर के साथ पाकिस्तान के नदीम से कड़ी चुनौती मिलेगी. 32 साल के वडलेज ने टोक्यो ओलंपिक और 2022 विश्व चैंपियनशिप में रजत और कांस्य जीता था. उन्होंने इस सत्र में 89.51 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. चोपड़ा ने हालांकि दोहा और लुसाने डायमंड लीग में वाडलेच और वेबर दोनों को हराया है. इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी स्वर्ण के दावेदार बन कर उभरे है. हालांकि, फाइनल में गत चैंपियन पीटर्स की अनुपस्थिति भी चोपड़ा का काम थोड़ा आसान होगा.

कब और कहां देख सकते हैं लाइव?

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 27 अगस्त को रात 11:40 से शुरू होगा. भारतीय फैंस के लिए दुर्भाग्य की बात है फाइनल का सीधा प्रसारण भारत में किसी भी टीवी चैनल पर नहीं होगा. हालांकि, वह नीरज चोपड़ा के मैच को ऑनलाइन देख सकते हैं. फैंस जियो सिनेमा (Jio Cinema) के एप और वेब साइट पर स्पर्धा को देख सकते हैं.

Also Read: Asia Cup 2023 होगा रद्द! श्रीलंकाई टीम के दो खिलाड़ी पाए गए Covid-19 पॉजिटिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें