Neeraj Chopra: वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जीता सिल्वर मेडल
Olympic Champion World Championship 2022: फाउल से शुरूआत करने वाले चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. उन्होंने दूसरे प्रयास में 82.39, तीसरे में 86.37 और चौथे प्रयास में 88.13 मीटर का थ्रो फेंका.
ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष बन गए जिन्होंने भालाफेंक स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता. फाउल से शुरूआत करने वाले चोपड़ा ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे प्रयास में 82.39, तीसरे में 86.37 और चौथे प्रयास में 88.13 मीटर का थ्रो फेंका. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.46 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि चेक गणराज्य के याकूब वालडेश को कांस्य पदक मिला. भारत के रोहित यादव 78.72 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दसवें स्थान पर रहे.
World Athletics C'ship: Neeraj Chopra grabs silver with 88.13m throw in fourth attempt
Read @ANI Story | https://t.co/CmUQIL78Oz#WorldAthleticsChampionships2022 #NeerajChopra #SilverMedal #javelinthrow pic.twitter.com/3DZCXSx8GE
— ANI Digital (@ani_digital) July 24, 2022
इस तरह पीटर्स ने स्वर्ण पदक को किया अपने नाम
पीटर्स ने 90.21 मीटर से शुरूआत की और उनका उसके बाद 90.46, 87.21, 88.11, 85.83 मीटर के थ्रो फेंके. पांच प्रयासों के बाद ही उनका स्वर्ण सुनिश्चित हो गया था लेकिन उन्होंने छठा थ्रो 90.54 मीटर फेंका जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा. चोपड़ा ने ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में शुरूआत की और 88.39 मीटर का थ्रो फेंका था जो उनके कैरियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो था. गत चैम्पियन पीटर्स ने ग्रुप बी में 89.91 मीटर का थ्रो लगाकर पहला स्थान हासिल किया था. चोपड़ा ने पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था और निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं.
नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर
नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 89.94 मीटर का है. उन्होंने लंदन विश्व चैम्पियनशिप 2017 में खेला था लेकिन फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाये थे. दोहा में 2019 विश्व चैम्पियनशिप में वह कोहनी के आपरेशन के कारण नहीं खेल सके थे. चोपड़ा ने इस सत्र में दो बार पीटर्स को हराया था जबकि पीटर्स जून में डायमंड लीग में विजयी रहे थे. पीटर्स अब सत्र में छह बार 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंक चुके हैं जबकि चोपड़ा अभी तक यह बाधा पार नहीं कर पाये हैं. रोहित ग्रुप बी में 80.42 मीटर का थ्रो फेंककर छठे स्थान पर और कुल 11वें स्थान पर रहे थे. उनका सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 82.54 मीटर है जो उन्होंने राष्ट्रीय अंतर प्रांत चैम्पियनशिप में पिछले महीने हासिल करके रजत पदक जीता था.
Also Read: Wimbledon 2022: नोवाक जोकोविच सातवीं बार बने विंबलडन चैंपियन, फाइनल मुकाबले में निक किर्गियोस को हराया
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट में कहा, हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक द्वारा एक बड़ी उपलब्धि है. वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने पर. यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है. नीरज को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ओरेगॉन में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. वह 2003 में लॉन्ग-जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज के कांस्य के बाद विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले व्यक्ति और दूसरे भारतीय बन गए.
A great accomplishment by one of our most distinguished athletes!
Congratulations to @Neeraj_chopra1 on winning a historic Silver medal at the #WorldChampionships. This is a special moment for Indian sports. Best wishes to Neeraj for his upcoming endeavours. https://t.co/odm49Nw6Bx
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2022
नीरज के गांव में जश्न, मां ने दी बधाई
नीरज के रजत पदक जीतने की सूचना मिलते ही देश और उनके गांव में खूशी का माहौल है. नीरज की मां सरोज देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें बहुत खुशी है कि उनकी मेहनत रंग लाई. हमें यकीन था कि वह इस आयोजन में पदक जीतेंगे.
(इनपुट- भाषा के साथ)