Paris 2024 Olympic: नीता अंबानी फिर चुनी गईं आईओसी सदस्य, 100% वोट मिले

Paris Olympic 2024: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी को बुधवार को पेरिस में सर्वसम्मति से दोबारा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का सदस्य चुना गया.

By ArbindKumar Mishra | July 24, 2024 9:15 PM

Paris Olympic 2024:पेरिस में चल रहे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 142वें सत्र के दौरान हुए मतदान में नीता अंबानी को शत प्रतिशत मत मिले. आईओसी ने आज घोषणा की है कि प्रमुख भारतीय परोपकारी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता एम अंबानी को पेरिस में चल रहे 142वें आईओसी सत्र में भारत से आईओसी सदस्य के रूप में सर्वसम्मति से फिर से चुना गया है.

आईओसी सदस्य चुने जाने नीता अंबानी ने क्या कहा?

नीता अंबानी ने फिर से आईओसी सदस्य चुने जाने के बाद कहा, मैं अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य के रूप में फिर से चुने जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं अध्यक्ष (थॉमस) बाक और आईओसी में अपने सभी सहयोगियों को मुझ पर उनके विश्वास और भरोसे के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. उन्होंने कहा, फिर से (सदस्य) चुना जाना ना केवल एक व्यक्तिगत मील का पत्थर है बल्कि वैश्विक खेल क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव की मान्यता भी है. मैं हर भारतीय के साथ खुशी और गर्व के इस पल को साझा करती हूं और भारत तथा दुनिया भर में ओलंपिक आंदोलन को मजबूत करने के हमारे प्रयासों को जारी रखने के लिए तत्पर हूं.

2016 में नीता अंबानी को पहली बार आईओसी की सदस्य चुनी गईं

नीता अंबानी को पहली बार 2016 में रियो डि जिनेरियो ओलंपिक खेलों के दौरान इस प्रतिष्ठित संस्था में शामिल किया गया था. वह आईओसी में शामिल होने वाली भारत की पहली महिला हैं.

पटना से टाटानगर के लिए जल्द वंदे भारत ट्रेन

Next Article

Exit mobile version