16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Paris Olympic 2024 Live: आर्चरी रैंकिंग में महिलाओं ने दिखाया दम, टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल में

Paris Olympics 2024 Live:का आगाज कल यानी 26 जुलाई से हो रहा है. लेकिन भारत के लिए यह आज यानी 25 जुलाई से ही हो गया है. भारत आज तीरंदाजी के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

लाइव अपडेट

Paris Olympic 2024 Live: वीमेंस इंडीविजुअल इवेंट में भारत को हाथ लगी निराशा

आर्चरी के वीमेंस इंडीविजुअल इवेंट में भारत की अंकिता भकत 11वें स्थान पर रहीं. उन्हें 666 पॉइंट्स मिले. भजन कौर 22वें स्थान पर रहीं. उन्हें 659 पॉइंट्स मिले. जबकि दीपिका कुमारी 23वें स्थान पर रहीं. उन्हें 658 पॉइंट्स मिले.

Paris Olympic 2024 Live: वीमेंस इंडीविजुअल इवेंट में भारत को हाथ लगी निराशा

आर्चरी के वीमेंस इंडीविजुअल इवेंट में भारत की अंकिता भकत 11वें स्थान पर रहीं. उन्हें 666 पॉइंट्स मिले. भजन कौर 22वें स्थान पर रहीं. उन्हें 659 पॉइंट्स मिले. जबकि दीपिका कुमारी 23वें स्थान पर रहीं. उन्हें 658 पॉइंट्स मिले.

Paris Olympic 2024 Live: भारत महिला टीम क्वॉर्टर फाइनल में

अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी ने भारत को क्वॉर्टर फाइनल का टिकट दिलाया है. टीम रैंकिंग के हिसाब से भारत इस राउंड में चौथे स्थान पर रहा. भारत के 1983 अंक रहे, जबकि कोरिया ने 2046 अंकों के साथ टॉप किया. चीन और मैक्सिको की टीम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही.

Paris Olympic 2024 Live: 12वां सेट समाप्त, दीपिका की पायदान में सुधार

  • अंकिता भक्त - 54 अंक (10, 9, 9, 9, 9, 8) - 11वां स्थान (कुल: 666)
  • भजन कौर - 53 अंक (9, 9, 9, 9, 9, 8) - 22वां स्थान (कुल: 659)
  • दीपिका कुमारी - 57 अंक (10, 10, 10, 10, 9, 8) - 23वां स्थान (कुल: 658)
  • Paris Olympic 2024 Live: 11वां सेट समाप्त, अंकिता टॉप 10 में

  • अंकिता भक्त - 58 अंक (10, 10, 10, 10, 9, 9) - 8वां स्थान (कुल: 612)
  • भजन कौर - 56 (X, 10, 10, 9, 9, 8) - 19वां स्थान (कुल: 606)
  • दीपिका कुमारी - 56 अंक (X, 10, 10, 9, 9, 8) - 26वां स्थान (कुल: 601
  • Paris Olympic 2024 Live: 10वां सेट समाप्त, भजन को फायदा

  • अंकिता भक्त - 54 अंक (10, 10, 9, 9, 8, 8) - 12वां स्थान (एजीजी: 554)
  • भजन कौर - 58 (एक्स, 10, 10, 10, 9, 9) - 21वां स्थान (एजीजी: 550)
  • दीपिका कुमारी - 55 अंक (10, 10, 9, 9, 9, 8) - 28वां स्थान (एजीजी: 545)
  • Paris Olympic 2024 Live: टॉप-3 के करीब पहुंचा भारत

    वीमेंस तीरंदाजी टीम 11 राउंड के बाद 1819 पॉइंट हासिल कर चुकी है. इस समय भारत संयुक्त रूप से मेक्सिको के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है. अब रैंकिंग राउंड का आखिरी सेट बाकी है, जिसमें दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और भजन कौर की यह टीम टॉप-3 में फिनिश करना चाहेगी.

    Paris Olympic 2024 Live: 9वां सेट समाप्त, अंकिता 11वें पायदान पर

    महिला तीरंदाजी का 9वां सेट समाप्त हो गए है. भारतीय टीम सुधार करती हुई नजर आ रही है. 9वें सेट के बाद अंकिता भक्त 500 अंक के साथ 11वें स्थान पर है. वहीं, भजन कौर 492 अंक के साथ 25वें स्थान पर है. 490 अंक के साथ दीपिका कुमारी 30वें स्थान पर है.

    अंकिता भक्त - 55 अंक (X, 10, 10, 9, 9, 7) - 11वां स्थान (कुल: 500)
    भजन कौर - 55 (X, 10, 9, 9, 9, 8) - 25वां स्थान (कुल: 492)
    दीपिका कुमारी - 51 अंक (X, 10, 9, 9, 8, 5) - 30वां स्थान (कुल: 490)

    Paris Olympic 2024 Live: 48 तीर दागने के बाद टीम रैंकिंग

  • दक्षिण कोरिया - 1362
  • चीन - 1332
  • मेक्सिको - 1324
  • भारत - 1321
  • Paris Olympic 2024 Live: सातवें सेट का परिणाम

  • अंकिता भकत - 54 अंक (10, 10, 9, 9, 8, 8) - 15वां स्थान (एजीजी: 389)
  • दीपिका कुमारी - 57 अंक (एक्स, 10, 10, 9, 9, 9) - 25वां स्थान (एजीजी: 384)
  • भजन कौर - 53 अंक (10, 9, 9, 9, 8, 8) - 28वां स्थान (एजीजी: 383)
  • Paris Olympic 2024 Live: आठवें सेट का परिणाम

  • अंकिता भक्त - 56 अंक (X, X, 10, 9, 9, 8) - 11वां स्थान (कुल: 445)
  • दीपिका कुमारी - 55 अंक (10, 10, 9, 9, 9, 8) - 24वां स्थान (कुल: 439)
  • भजन कौर - 54 अंक (10, 10, 9, 9, 8, 8) - 30वां स्थान (कुल: 437)
  • Paris Olympic 2024 Live: सातवें सेट का परिणाम

  • अंकिता भकत - 54 अंक (10, 10, 9, 9, 8, 8) - 15वां स्थान (एजीजी: 389)
  • दीपिका कुमारी - 57 अंक (एक्स, 10, 10, 9, 9, 9) - 25वां स्थान (एजीजी: 384)
  • भजन कौर - 53 अंक (10, 9, 9, 9, 8, 8) - 28वां स्थान (एजीजी: 383)
  • Paris Olympic 2024 Live: चौथे स्थान पर पहुंचा भारत

    भारत की महिला तीरंदाजी टीम लगातार शानदार प्रदर्शन करती हुई दिख रही है. मौजूदा समय में वह पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर आ गई है. भारत के अभी 1321 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर मौजूद मेक्सिको से महज 3 अंक पीछे है. दक्षिण कोरिया 1362 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान है और चीन दूसरे स्थान पर है.

    Paris Olympic 2024 Live: रैंकिंग राउंड में महिलाओं का अच्छा कमबैक

    तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड में भारत की महिला टीम ने अच्छा कमबैक किया है. वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. भारत के पास 1156 पॉइंट्स हैं. साउथ कोरिया 1191 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है. चीन दूसरे नंबर पर है.

    Paris Olympic 2024 Live: रैंकिंग राउंड में महिलाओं का अच्छा कमबैक

    तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड में भारत की महिला टीम ने अच्छा कमबैक किया है. वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. भारत के पास 1156 पॉइंट्स हैं. साउथ कोरिया 1191 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है. चीन दूसरे नंबर पर है.

    Paris Olympic 2024 Live: रैंकिंग राउंड में महिलाओं का अच्छा कमबैक

    तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड में भारत की महिला टीम ने अच्छा कमबैक किया है. वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. भारत के पास 1156 पॉइंट्स हैं. साउथ कोरिया 1191 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है. चीन दूसरे नंबर पर है.

    Paris Olympic 2024 Live: रैंकिंग राउंड में महिलाओं का अच्छा कमबैक

    तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड में भारत की महिला टीम ने अच्छा कमबैक किया है. वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. भारत के पास 1156 पॉइंट्स हैं. साउथ कोरिया 1191 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है. चीन दूसरे नंबर पर है.

    Paris Olympic 2024 Live: छठा सेट समाप्त, अंकिता टॉप-10 से बाहर

    भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन में डगमगाहट आई है. टॉप-10 में अपनी जगह बनाने वाली अंकिता भक्त अब अपने स्थान से नीचे खिसक गई है. वह अब इस सूची में 12वें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं भजन कौर और दीपिका कुमारी लगातार पिछड़ती हुई नजर आ रही है.

  • अंकिता भक्त - 55 अंक (X, 9, 9, 9, 9, 9) - 12वां स्थान (कुल: 335)
  • भजन कौर - 54 अंक (10, 10, 9, 9, 8, 8) - 23वां स्थान (कुल: 330)
  • दीपिका कुमारी - 55 अंक (10, 9, 9, 9, 9, 9) - 37वां स्थान (कुल: 327)
  • Paris Olympic 2024 Live: तीसरे से छठे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया

    भारतीय टीम पिछड़ गई है. अब वह छठे नंबर पर है. टीम इंडिया को 992 पॉइंट्स मिले हैं. साउथ कोरिया अभी भी टॉप पर है. उशके 1024 पॉइंट हो गए हैं. वहीं चीन दूसरे नंबर पर है. चीन के पास 1008 पॉइंट्स हैं. मैक्सिको तीसरे नंबर पर है. उसके पास 996 पॉइंट्स हैं.

    Paris Olympic 2024 Live: वीमेंस इंडीविजुअल इवेंट पिछड़ गईं अंकिता

    वीमेंस इंडीविजुअल इवेंट में अंकिता नौंवे से दसवें स्थान पर आ गई हैं. उनके पास 280 पॉइंट्स हैं. इसमें साउथ कोरिया की एस.एच लिम टॉप पर हैं. उनके पास 293 पॉइंट्स हैं. भजन कौर 23वें नंबर पर हैं. जबकि दीपिका कुमारी 33वें नंबर पर हैं.

  • अंकिता भक्त - 55 अंक (X, 10, 10, 9, 8, 8) - 10वां स्थान (कुल: 280)
  • भजन कौर - 58 अंक (10, 10, 10, 10, 9, 9) - 23वां स्थान (कुल: 276)
  • दीपिका कुमारी - 56 अंक (10, 10, 10, 9, 8, 8) - 33वां स्थान (कुल: 272)
  • Paris Olympic 2024 Live: वीमेंस इंडीविजुअल इवेंट पिछड़ गईं अंकिता


    वीमेंस इंडीविजुअल इवेंट में अंकिता नौंवे से दसवें स्थान पर आ गई हैं. उनके पास 280 पॉइंट्स हैं. इसमें साउथ कोरिया की एस.एच लिम टॉप पर हैं. उनके पास 293 पॉइंट्स हैं. भजन कौर 23वें नंबर पर हैं. जबकि दीपिका कुमारी 33वें नंबर पर हैं.
    अंकिता भक्त - 55 अंक (X, 10, 10, 9, 8, 8) - 10वां स्थान (कुल: 280)


    वीमेंस इंडीविजुअल इवेंट में अंकिता नौंवे से दसवें स्थान पर आ गई हैं. उनके पास 280 पॉइंट्स हैं. इसमें साउथ कोरिया की एस.एच लिम टॉप पर हैं. उनके पास 293 पॉइंट्स हैं. भजन कौर 23वें नंबर पर हैं. जबकि दीपिका कुमारी 33वें नंबर पर हैं.
    अंकिता भक्त - 55 अंक (X, 10, 10, 9, 8, 8) - 10वां स्थान (कुल: 280)

    भजन कौर - 58 अंक (10, 10, 10, 10, 9, 9) - 23वां स्थान (कुल: 276)

    दीपिका कुमारी - 56 अंक (10, 10, 10, 9, 8, 8) - 33वां स्थान (कुल: 272)

    Paris Olympic 2024 Live: वीमेंस इंडीविजुअल इवेंट पिछड़ गईं अंकिता


    वीमेंस इंडीविजुअल इवेंट में अंकिता नौंवे से दसवें स्थान पर आ गई हैं. उनके पास 280 पॉइंट्स हैं. इसमें साउथ कोरिया की एस.एच लिम टॉप पर हैं. उनके पास 293 पॉइंट्स हैं. भजन कौर 23वें नंबर पर हैं. जबकि दीपिका कुमारी 33वें नंबर पर हैं.
    अंकिता भक्त - 55 अंक (X, 10, 10, 9, 8, 8) - 10वां स्थान (कुल: 280)


    वीमेंस इंडीविजुअल इवेंट में अंकिता नौंवे से दसवें स्थान पर आ गई हैं. उनके पास 280 पॉइंट्स हैं. इसमें साउथ कोरिया की एस.एच लिम टॉप पर हैं. उनके पास 293 पॉइंट्स हैं. भजन कौर 23वें नंबर पर हैं. जबकि दीपिका कुमारी 33वें नंबर पर हैं.
    अंकिता भक्त - 55 अंक (X, 10, 10, 9, 8, 8) - 10वां स्थान (कुल: 280)

    भजन कौर - 58 अंक (10, 10, 10, 10, 9, 9) - 23वां स्थान (कुल: 276)

    दीपिका कुमारी - 56 अंक (10, 10, 10, 9, 8, 8) - 33वां स्थान (कुल: 272)

    Paris Olympic 2024 Live: चौथा सेट समाप्त, दीपिका-भजन की नजरें रैंकिंग सुधारने पर

    भारतीय महिला तीरंदाजी टीम के तरफ से अंकिता भक्त हर राउंड में शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है. चौथे सेट के बाद वह 8वें स्थान पर हैं. वहीं भजन कौर और दीपिका कुमारी हर सेट के बाद पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है. भजन कौर 218 अंक के साथ तालिका में 31वें स्थान पर है. वहीं दीपिका कुमारी 217 अंक के साथ 38वें स्थान पर है.

    अंकिता भक्त - 55 अंक (10, 9, 9, 9, 9, 9) - 8वां स्थान (कुल: 225)

    भजन कौर - 57 अंक (X, 10, 10, 9, 9, 9) - 31वां स्थान (कुल: 218)

    दीपिका कुमारी - 56 अंक (X, 10, 9, 9, 9, 9) - 38वां स्थान (कुल: 217)

    Paris Olympic 2024 Live: कोरियन महिलाएं टॉप पर

    पहले तीन सेट के बाद सिहियोन लिम (176) और सुहियोन नाम (172) शीर्ष पर चल रहीं हैं.

    Paris Olympic 2024 Live: तीसरा सेट समाप्त, अंकिता भक्त ने बनाई टॉप-10 में जगह

    आर्चरी के वीमेंस इंडिविजुअल इवेंट में अंकिता भकत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है. उन्हें 170 पॉइंट्स मिले हैं. वहीं दीपिका कुमारी 161 अंक के साथ 39वें स्थान पर है. भजन कौर भी 161 अंक के साथ 41वें स्थान पर हैं.
    अंकिता भक्त - 59 अंक (X, X, 10, 10, 10, 9) - 7वां स्थान (कुल: 170)
    दीपिका कुमारी - 54 अंक (X, 10, 9, 9, 8, 8) - 39वां स्थान (कुल: 161)
    भजन कौर - 56 अंक (X, X, X, 9, 9, 8) - 41वां स्थान (कुल: 161)

    Paris Olympic 2024 Live: तीसरा सेट समाप्त, अंकिता भक्त ने बनाई टॉप-10 में जगह

    आर्चरी के वीमेंस इंडिविजुअल इवेंट में अंकिता भकत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है. उन्हें 170 पॉइंट्स मिले हैं. वहीं दीपिका कुमारी 161 अंक के साथ 39वें स्थान पर है. भजन कौर भी 161 अंक के साथ 41वें स्थान पर हैं.
    अंकिता भक्त - 59 अंक (X, X, 10, 10, 10, 9) - 7वां स्थान (कुल: 170)
    दीपिका कुमारी - 54 अंक (X, 10, 9, 9, 8, 8) - 39वां स्थान (कुल: 161)
    भजन कौर - 56 अंक (X, X, X, 9, 9, 8) - 41वां स्थान (कुल: 161)

    Paris Olympic 2024 Live: दूसरे सेट में अंकिता, दीपिका और भजन की रैंकिंग में सुधार

    अंकित भकत - 57 अंक (X, 10, 10, 9, 9, 9) - 12वां स्थान

    दीपिका कुमारी - 56 अंक (10, 10, 10, 9, 9, 8) - 36 वां स्थान

    भजन कौर - 54 अंक (10, 9, 9, 9, 9, 8) - 50वां स्थान

    Paris Olympic 2024 Live: पहला सेट समाप्त

    भारतीय महिला तीरंदाज अंकिता भक्त, दीपिका कुमारी और भजन कौर पहले सेट में अपनी जगह टॉप-10 में बनाने में चूक गई है. अंकिता भक्त 54 अंक के साथ पहले सेट में 22वां स्थान पर रही. दीपिका कुमारी 51 अंक के साथ 51वें स्थान पर रही. वहीं, भजन कौर 51 अंक के साथ दीपिका कुमारी के ठीक नीचे 52वें स्थान पर रही.

    अंकिता भक्त - 54 अंक (X, 10, 9, 9, 8, 8) - 22वां स्थान

    दीपिका कुमारी - 51 अंक (10, 9, 9, 9, 8, 6) - 51वां स्थान

    भजन कौर - 51 अंक (9, 9, 9, 9, 8, 7) - 52वां स्थान

    Paris Olympic 2024 Live: पहला सेट शुरू

    खेल शुरू हो गया है. अब देखना ये है कि क्या भारतीय महिला तीरंदाज पहले सटे में अपनी जगह टॉप-10 में बना पाती है या नहीं.

    Paris Olympic 2024 Live: चौथी बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं ये दो तीरंदाज

    बता दें, दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय चौथी बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं. वहीं, प्रवीण जाधव का यह दूसरा ओलंपिक है. उन्होंने पहली बार साल 2020 में खेले गए टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया था जबकि अंकिता भक्त, धीरज बोम्मादेवरा और भजन कौर पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं.

    Paris Olympic 2024 Live: चौथी बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं ये दो तीरंदाज

    बता दें, दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय चौथी बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं. वहीं, प्रवीण जाधव का यह दूसरा ओलंपिक है. उन्होंने पहली बार साल 2020 में खेले गए टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया था जबकि अंकिता भक्त, धीरज बोम्मादेवरा और भजन कौर पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं.

    Paris Olympic 2024 Live: व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड शुरू होने वाला है

    तीरंदाजी स्पर्धा में व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड शुरू होने वाला है. जल्द ही सभी खिलाड़ी तीरंदाजी करते हुए नजर आएंगे. अभी महिलाओं को व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड होने वाला है. शाम 5.45 बजे आर्चरी में भारत के दो और मुकाबले होंगे. जिसमें भारत के पुरुष आर्चर खेलते हुए नजर आएंगे.

    Paris Olympic 2024 Live: थोड़ी देर में शुरू होगा मुकाबला

    वीमेंस इंडिविजुअल में दीपिका कुमारी रैंकिंग राउंड में मुकाबला करेंगी. वहीं वीमेंस टीम का भी मुकाबला होगा. ये दोनों मुकाबले दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे.

    Paris Olympic 2024 Live: भारत को अभी तक तीरंदाजी में नहीं मिला पदक

    आपकी जानकारी के लिए बता दें, ओलंपिक में भारत को अभी तक तीरंदाजी में एक भी पदक नहीं मिला है. ओलंपिक में तीरंदाजी को 1988 में शामिल किया था. इस बार सभी कयास लगा रहे हैं कि भारतीय एथलीट इस सूखे को खत्म करते हुए देश को तीरंदाजी में भी पदक दिलाएंगे.

    Paris Olympic 2024 Live: तीरंदाजी राउंड कितने बजे से होगा शुरू?

    महिलाओं का व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. भारत के तरफ से महिला रैंकिंग राउंड में दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और भजन कौर टॉप-10 में अपनी जगह बनने के लिए सभी से भिड़ेगी. वहीं पुरुष में तरुणदीप राय, प्रवीण रमेश जाधव और धीरज बोम्मादेवरा की तिकड़ी पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में शाम 5:45 बजे से मैदान में उतरेंगे.

    Paris Olympic 2024 Live: कल होगी ओपनिंग सेरेमनी

    पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी कल यानी 26 जुलाई को होगी. मगर भारत अपने अभियान की शुरुआत आज (25 जुलाई) से ही कर रहा है. भारत के तरफ से सबसे पहले तीरंदाजी के लिए एथलीट्स मैदान पर उतरेंगे.

    Prabhat Khabar App :

    देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

    Advertisement

    अन्य खबरें

    ऐप पर पढें