tokyo olympics 2020 : टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों पर छाये हुए हैं. टोक्यो से लौटने के बाद उन्हें रोजाना सम्मान और बधाई मिल रहे हैं. देश में नीरज को खूब प्यार मिल रहा है. लोकप्रियता के मामले में नीरज चोपड़ा ने बॉलीवुड सेलिब्रिटी को भी पीछे छोड़ दिया है.
नीरज ने गोल्ड जीतकर जितना लोगों का प्यार जीता है, उससे कहीं ज्यादा अपने संस्कार से सबका दिल जीता है. पिछले दिनों उन्होंने अपने माता-पिता का सपना पूरा किया और पहली बार फ्लाइट में सफर कराया. उन्होंने इसकी तसवीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसके बाद लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की.
हालांकि इस समय नीरज अपने विदेशी कोच को लेकर भी चर्चा में हैं. दरअसल नीरज को दो बार गोल्ड मेडल जिताने वाले विदेशी कोच को हटा दिया गया है. चार साल के कार्यकाल के बाद उवी होह्न को कोच पद से हटा दिया गया.
उवी होह्न ने जैवलिन थ्रो में कोई छोटा नाम नहीं हैं, उन्होंने एक टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 100 मीटर का रिकॉर्ड भाला फेंका. जिसके बाद जर्मनी के इस महान एथलीट का बड़े सम्मान के साथ नाम लिया जाता है.
लेकिन कोच पद से हटाये जाने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है. इस बीच नीरज के कोच का एक पूराना वीडिया भी वायरल हो रहा है, जिसमें नीरज उन्हें हरियाणवी सीखाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो को Raman Dhaka नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. जिसपर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये बढ़िया था गुरु.
गौरतलब है कि कोच पद से हटाये गये उवी होह्न ने नीरज चोपड़ा को 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीताया था. उसके बाद उसी साल नीरज ने एशियन गेम्स भी गोल्ड जीतकर इतिहास रच डाला था.