ट्रैक एंड फिल्ड में भारत को ओलंपिक में 100 सालों में पहली बार का में गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को पूरा देश जानता है.
| फोटो - ट्वीटर
ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कमाई के मामले में भी लंबी छलांग लगायी है. उनकी ब्रांड वैल्यू में 10 गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है. नीरज ने इस मामले में बुमराह, जडेजा और पंत को भी पछाड़ दिया है.
नीरज चोपड़ा | फोटो - ट्वीटर
एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि नीरज की सालाना ब्रांड एंडोर्समेंट फीस करीब ढाई करोड़ रुपए है. ओलिंपिक के पहले ये 20-30 लाख होती थी.
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि ओलंपिक में किसी व्यक्तिगत स्पर्धा में नीरज गोल्ड जीत ने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले केवल अभिनव बिन्द्रा ही ओलंपिक में गोल्ड पर निशाना लगाया था.
| फोटो - ट्वीटर
सिंधु इकलौती भारतीय महिला हैं जिन्होंने 2 ओलिंपिक मेडल जीते हैं. उनकी सालाना एंडोर्समेंट फीस में 60-70% की बढ़ोतरी देखी जा रही है. साल 2019 में आई एक रिपोर्ट को मुताबिक सिंधु की सालाना कमाई 50 करोड़ के आस-पास है.
Bedminton Queen पीवी सिंधु | फोटो - ट्वीटर
वहीं अगर क्रिकेटर्स की ब्रांड एंडोर्समेंट फीस की बात करे तो विराट कोहली उसमें सबसे आगे हैं. कोहली की एंडोर्समेंट फीस 1 से पांच करोड़ के बीच है.
| फोटो - ट्वीटर
ब्रांड एंडोर्समेंट फीस टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी विराट से पीछे नहीं है, धोनी भी एंडोर्समेंट फीस 1 से पांच करोड़ के बीच ही लेते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी | फोटो - ट्वीटर