23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलंपिक मेडल जीतने पर एथलीट होते हैं मालामाल, जानें कौन देश देता है कितना धन

Olympic Prize Money: पेरिस ओलंपिक 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. सभी खिलाड़ी ओलंपिक को लेकर तैयारी शुरू कर दिए हैं. बता दें, ओलंपिक में स्वर्ण पदक जितना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है. वहीं जीत के बाद सभी देश अपने अपने एथलीट को उपहार के तौर पर कुछ धन राशि भेंट करते हैं. बता दें, हर देश में खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम अलग-अलग है. तो चलिए जानते हैं कौन देश देता है कितनी धनराशि.

Olympic Prize Money: पेरिस ओलंपिक 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. सभी खिलाड़ी ओलंपिक को लेकर तैयारी शुरू कर दिए हैं. बता दें, ओलंपिक में स्वर्ण पदक जितना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है. जिसे ध्यान में रखते हुए सभी खिलाड़ी लंबे समय तक मेहनत करते रहते हैं और समय आने पर अपना 100 प्रतिशत देते हैं. वहीं जीत के बाद सभी देश अपने अपने एथलीट को उपहार के तौर पर कुछ धन राशि भेंट करते हैं. बता दें, हर देश में खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम अलग-अलग है. इसी पर पेश है एक रिपोर्ट कि अलग-अलग देशों में कितना कैश प्राइज दिया जाता है. पहले भारत का ही उदाहरण लेते हैं. नीरज चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. ओलंपिक खेलों में इतिहास रचने के लिए उन्हें केंद्र सरकार ने 75 लाख रुपये दिए. क्योंकि वह हरियाणा के रहने वाले हैं इसलिए वहां की राज्य सरकार ने उन्हें छह करोड़ रुपये की इनामी राशि और कैटेगरी-1 की एक सरकारी नौकरी दी थी.

Olympic Prize Money: भारत के एथलीट को पदक जीतने पर मिलती है इतनी धन राशि

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ओलंपिक में भारत से गए हुए सभी एथलीट में से जो एथलीट पदक जीतकर आता है. उसे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ या भारतीय ओलंपिक संघ के तरफ से नकद इनाम धन राशि नहीं दी जाती है. बल्कि सभी एथलीट को  जो नकद इनाम मिलता है वो केंद्र और राज्य सरकार अपनी ओर से देती हैं. केंद्र सरकार की ओर से ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले को 75 लाख रुपये देती है. इसके अलावा सिल्वर मेडल जीतने वाले को 50 लाख रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 30 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिलते हैं. राज्य सरकार अपनी ओर से एथलीट को अलग से इनाम देते हैं. गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को अमूमन सरकारी नौकरी का भी प्रस्ताव दिया जाता है.

Olympic Prize Money: मीराबाई चानू को मिले थे करोड़ कैश और एएसपी की नौकरी

जैसा की हम सभी जानते हैं कि टोक्यो ओलंपिक में महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने रजत पदक जीतकर भारत का नाम रौशन किया था. इतना ही नहीं उन्होंने जीत के साथ इस खेल में भारत का खाता भी खोला था. उन्हें केंद्र सरकार से 50 लाख रुपये और मणिपुर सरकार से एक करोड़ रुपये नकद इनाम मिला था. रेलवे की कर्मचारी होने की वजह से उन्हें अपने विभाग से दो करोड़ रुपये का नकद इनाम मिला था. इसके अलावा मणिपुर सरकार ने उन्हें एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस बनाया था.

Olympic Prize Money: इन देशों में दिए जाते हैं सबसे अधिक कैश प्राइज

बता दें, यूएसए टुडे स्पोर्ट्स ने अन्य देशों में मिलने वाले नकद पुरस्कारों की तुलना कर एक रिपोर्ट छापी है. उसके अनुसार चीनी ताइपे और सिंगापुर ने टोक्यो ओलंपिक में अपने एथलीटों को सबसे धनराशि से नवाजा था. ओलंपिक से पहले ही सिंगापुर और चीनी ताइपे ने इस बात का ऐलान कर दिया था. सिंगापुर ने कहा था कि अगर कोई एथलीट टोक्यो में स्वर्ण पदक जीतता है तो वह उसे 1 मिलियन डॉलर प्राइस के तौर पर दिया जाएगा. चीनी ताइपे ने कहा था कि वह अपने एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता, भारोत्तोलक ह्सिंग-चुन कू को 716,000 डॉलर का इनाम देगा. मलेशिया, मोरक्को और सर्बिया की ओर से ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीट जो गोल्ड मेडल जीतेंगे उन्हें अपने देश की सरकार या राष्ट्रीय ओलंपिक समिति से दो लाख डॉलर से अधिक राशि मिलेगी.

Olympic Prize Money: इन देशों के एथलीट होते हैं मालामाल

सर्बिया ने अपने देश के स्वर्ण पदक विजेता एथलीट को सबसे अधिक 2,14,900 डॉलर देगा. वहीं, मलेशिया 2,1,180 डॉलर और मोरक्को 200,525 डॉलर देगा. इटली, लिथुआनिया, हंगरी, यूक्रेन, कोसोवो और स्पेन एक लाख डॉलर से ज्यादा का धनराशि अपने स्वर्ण पदक विजेता एथलीट को देगा. इन देशों ने अपने विजेता खिलाड़ियों को धनराशि के अलावा गिफ्ट में अपार्टमेंट या हॉलीडे वाउचर भी दिया था. इसके अलावा उन्होंने ये भी ऐलान किया था कि यदि हमारे देश का कोई एथलीट ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ता है तो उसे अलग से इनाम दिया जाता है.

Olympic Prize Money: अमेरिका में दिए थे कितने रुपये

यूएस ओलंपिक एंड पैरालंपिक कमेटी ने पेरिस ओलंपिक को ‘ऑपरेशन गोल्ड’ नाम दिया है. लेकिन उसने 2020 दी गई इनामी राशि में कोई बदलाव नहीं किया है. उसके हर एथलीट को पेरिस में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 37,500 डॉलर मिलेंगे. रजत के लिए 22,500 और कांस्य के लिए 15,000 डॉलर दिए जाएंगे. अमेरिका को आमतौर पर अधिक मेडल बोनस देना पड़ता है क्योंकि वह आमतौर पर अधिक पदक जीतता है. अमेरिका 39 स्वर्ण, 41 रजत और 33 कांस्य के साथ टोक्यो ओलंपिक में पदक तालिका में शीर्ष पर रहा था.

Olympic Prize Money: नगद इनाम पैदा करता है बड़ा अंतर

पदक जीतने पर मिलने वाला नकद इनाम उन खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा अंतर पैदा करता है जो कम लोकप्रिय खेलों में खेलते हैं. क्योंकि इन खेलों के लिए स्पांसरशिप सौदे मिलना भी काफी कठिन होता है. अमेरिकी डोंगी चालक नेविन हैरिसन ने एक मीडिया कार्यक्रम में कहा, ‘अगर मैं इस दौड़ में पहले या चौथे स्थान पर आता हूं, जो कि 0.3 सेकंड का मामला है, तो यह निर्धारित करता है कि मैं अगले साल किस अपार्टमेंट में रहूंगा. यह एक अतिरिक्त दबाव है.’ हैरिसन को 2021 खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए अमेरिकी ओलंपिक और पैरालंपिक समिति से 37,500 डॉलर मिले, जो यूएसओपीसी द्वारा पदक जीतने वाले एथलीटों को वितरित 13.2 मिलियन डॉलर का हिस्सा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें