लंदन : इंग्लैंड की युवा फुटबॉल टीम अंडर-20 विश्व कप फुटबॉल के फाइनल में पहुंच गयी है. फाइनल में इंग्लैंड का सामना रविवार को वेनेजुएला से होगा. वेनेजुएला ने दूसरे सेमीफाइनल में उरुग्वे को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित किया था. इससे पहले निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर रही.
इससे पहले इंग्लैंड और इटली के बीच खेले गये सेमीफाइनल में इटली की ओर से मैच के तीसरे मिनट में रिकार्डो ओर्सोलीन ने गोल कर अपनी टीम को इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त दिला दी. एक गोल से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वापसी की और लगातार तीन गोल दागे.
इंग्लैंड की ओर से मैच के दूसरे हाफ में लिवरपूल की ओर से खेलनेवाले डोनिमिक सोलांके ने पहला गोल किया. टीम के लिए दूसरा गोल एवर्टन के लिए खेलनेवाले एडेमोला लुकमान ने किया. टीम के लिए तीसरा गोल भी लुकमान ने दागा.
इस जीत के बाद इंग्लैंड के कोच सिंपसन ने कहा : एक गोल से पिछड़ने के बाद हमारे लड़कों ने शानदार वापसी की. शुरुआत में हमारे लड़के थोड़े लापरवाह थे, लेकिन बाद में उन्होंने वापसी की और मैच 3-1 से जीत लिया. वर्ल्ड कप जीतना इंग्लैंड के लिए सपना है, जो रविवार को संभव हो सकता है.
अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराया
मेलबर्न : मैनचेस्टर सिटी फॉरवर्ड गैब्रिएल जीसस द्वारा गोल चूकने के बाद अर्जेंटीना ने एक मैत्री मैच में ब्राजील को 1-0 से हरा दिया. अर्जेंटीना की ओर से मैच का एकमात्र गोल गैब्रिएल मर्कार्डो ने हाफ टाइम से ठीक पहले किया. मैच के दूसरे हाफ में ब्राजील को बराबरी करने का मौका मिला, लेकिन गैब्रिएल जीसस गोल नहीं कर सके. बाद में चेहरे में चोट लगने के कारण जीसस को मैदान के बाहर जाना पड़ा. हाफ टाइम से ठीक पहले मैच के 45वें मिनट में मर्कार्डो ने गोल कर अर्जेंटीना को 1-0 से आगे कर दिया.