चोटिल शारापोवा विंबलडन से बाहर

लंदन : मारिया शारापोवा अभी तक जांघ की चोट से नहीं सकी हैं जिससे उन्हें विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम से हटने के लिये बाध्य होना पड़ा. इससे डोपिंग के प्रतिबंध के बाद वापसी करके अपने करियर को आगे बढ़ाने की उनकी उम्मीदों को करारा झटका लगा. यह 30 वर्षीय रुसी खिलाडी 2004 में ऑल इंग्लैंड क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 12:54 PM

लंदन : मारिया शारापोवा अभी तक जांघ की चोट से नहीं सकी हैं जिससे उन्हें विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम से हटने के लिये बाध्य होना पड़ा. इससे डोपिंग के प्रतिबंध के बाद वापसी करके अपने करियर को आगे बढ़ाने की उनकी उम्मीदों को करारा झटका लगा. यह 30 वर्षीय रुसी खिलाडी 2004 में ऑल इंग्लैंड क्लब पर चैम्पियन बनी थी, उन्हें इस ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में प्रवेश करने के लिये क्वालीफाइंग स्पर्धा में खेलना था.

शारापोवा ने बयान में कहा, ‘‘रोम में स्कैन के बाद मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था, दुर्भाग्यवश इससे मैं ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में शिरकत नहीं कर पाउंगी जिसमें मुझे खेलना था. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘मैं चोट से उबरने के लिये काम जारी रखूंगी और मेरा अगला टूर्नामेंट स्टैनफोर्ड में होगा. ‘ इस समय पांच बार की ग्रैंडस्लैम खिताबधारी खिलाड़ी की रैंकिंग 178 है.

Next Article

Exit mobile version