Loading election data...

खेल का दिन रहा रविवार, कहीं हार का गम तो कहीं जीत की खुशी

भारत के लिए आज खेल का दिन रहा. एक ओर जहां चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को अपनी चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान से हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर हॉकी इंडिया ने आज लंदन में विश्‍व हॉकी लीग में पाकिस्‍तान को 7-1 से हराकर टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 10:40 PM

भारत के लिए आज खेल का दिन रहा. एक ओर जहां चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को अपनी चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान से हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर हॉकी इंडिया ने आज लंदन में विश्‍व हॉकी लीग में पाकिस्‍तान को 7-1 से हराकर टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में भारत के ऑलराउंड खराब प्रदर्शन की वजह से पाकिस्‍तान ने 180 रनों से जीत दर्ज की. आज के महामुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लग गया. अब सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जमकर कोसा जा रहा है.

भारत -पाक क्रिकेट मुकाबले को लेकर बनी हाइप के बीच अपने फारवर्ड खिलाडि़यों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने एफआईएच विश्व हाकी लीग सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रिकार्ड 7-1 से पटखनी देकर पूल बी में शीर्ष स्थान बरकरार रखा. भारत ने अनुभवहीन पाकिस्तानी टीम को हर विभाग में बौना साबित कर दिया. इस हार के साथ ही पाकिस्तान की विश्व कप में जगह बनाने की उम्मीदों पर लगभग पानी फिर गया चूंकि टूर्नामेंट में यह उसकी लगातार तीसरी हार रही.

भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह (13वां और 33वां मिनट), तलविंदर सिंह (21वां और 24वां मिनट), आकाशदीप सिंह (47वां और 59वां मिनट) और प्रदीप मोर (49वां मिनट) ने गोल किये जबकि पाकिस्तान के लिये एकमात्र गोल उमर भुट्टा ने 57वें मिनट में दागा जो टूर्नामेंट में टीम का पहला गोल था. इस जीत से भारत ने क्वार्टर फाइनल में मेजबान इंग्लैंड और ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना से भी टक्कर टाल दी.

क्रिकेट की बात करें तो फखर जमां ने पारी के शुरू में मिले जीवनदान के बाद खेली गयी आकर्षक शतकीय पारी तथा भारत के गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शर्मनाक प्रदर्शन से पाकिस्तान ने आज यहां सबसे महत्वपूर्ण और बहुचर्चित फाइनल में 180 रन की शानदार जीत दर्ज करके पहली बार आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी खिताब जीता. पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला, फिर लचर गेंदबाजी और आखिर में बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन से भारतीय टीम किसी भी समय मुकाबले में नहीं दिखी और उसे किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम इसके जवाबी पारी में 30.3 ओवर में 158 रन पर ढेर हो गयी. भारत अगर 150 रन के पार पहुंच पाया तो उसका श्रेय हार्दिक पंड्या को जाता है जिन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने से पहले 43 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 76 रन बनाये थे. मोहम्मद आमिर ने भारतीय पारी के पतन की कहानी लिखी. उन्होंने 16 रन देकर तीन विकेट लिये. हसन अली और शादाब खान ने दो-दो विकेट हासिल किये.

Next Article

Exit mobile version