सुपर लीग फुटबॉल के लिए टीमें खरीदेंगे सचिन, सौरभ!
नयी दिल्ली : विश्व के दो महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली क्रिकेट के बाद अब फुटबॉल को ऊंचाई में ले जाने की तैयारी में हैं. ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के लिए टीमें खरीदनें की तैयारी में है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सचिन तेंदुलकर हैदराबाद की कंपनी […]
नयी दिल्ली : विश्व के दो महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली क्रिकेट के बाद अब फुटबॉल को ऊंचाई में ले जाने की तैयारी में हैं. ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के लिए टीमें खरीदनें की तैयारी में है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सचिन तेंदुलकर हैदराबाद की कंपनी के साथ मिलकर टीम के लिए बोली लगाने वाले हैं. वहीं दादा (सौरभ गांगुली) एक अन्य कंपनी के साथ मिलकर टीम खरीदने वाले हैं.
गौरतलब हो कि इंडियन सुपर लीग फुटबॉल का अयोजन आइएमजी रिलायंस कर रही है. आयोजकों को अब तक 30 बोलियां मिल गयी हैं. इस बीच इसके लिये बोली दस्तावेज जमा करने की तिथि बढ़ाकर 27 मार्च कर दी गयी है. इससे पहले अंतिम तिथि 24 मार्च थी. टूर्नामेंट के आयोजक आइएमजी रिलायंस ने बयान में कहा कि लीग आयोजकों को तीन से 21 मार्च 2014 के बीच लगभग 30 बोली दस्तावेज मिले हैं.
संख्या को देखते हुए भारत में किसी फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट में यह दिलचस्पी दिखाने का यह सर्वोच्च स्तर है. बोली लगाने वालों में देश के कॉरपोरेट और बॉलीवुड के बड़े नाम भी शामिल हैं. यह लीग पहले जनवरी में होनी थी लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के कारण इसका आयोजन नहीं किया जा सका था.