15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेरेना और शारापोवा क्वार्टर फाइनल में

मियामी : दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स आसान जीत के साथ मियामी मास्टर्स एटीपी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जबकि रुस की चौथी वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा को काफी मशक्कत करनी पडी. शीर्ष वरीयता प्राप्त गत चैम्पियन सेरेना ने अमेरिकी क्वालीफायर कोको वी को 6.3, 6.1 से हराया. अब उसका […]

मियामी : दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स आसान जीत के साथ मियामी मास्टर्स एटीपी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जबकि रुस की चौथी वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा को काफी मशक्कत करनी पडी.

शीर्ष वरीयता प्राप्त गत चैम्पियन सेरेना ने अमेरिकी क्वालीफायर कोको वी को 6.3, 6.1 से हराया. अब उसका सामना जर्मनी की पांचवीं वरीयता प्राप्त एंजेलिक केरबेर से होगा जिसने रुस की एकातेरिना मकारोवा को 6.4, 1.6, 6.3 से मात दी. शारापोवा ने बेल्जियम की क्रिस्टीन फ्लिपकेंस को 3.6, 6.4, 6.1 से हराया. अब उसकी टक्कर चेक गणराज्य की आठवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा से होगा जिसने सर्बिया की 12वीं वरीयता प्राप्त अना इवानोविच को 3.6, 6.0, 6.0 से परास्त किया.

पुरुष वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाडी रफेल नडाल और कनाडा के मिलोस राओनिच अगले दौर में पहुंच गए. नडाल ने उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6.1, 6.0 से हराया जबकि राओनिच ने स्पेन के गुलिरेमो गार्शिया लोपेज को 6.1, 6.2 से शिकस्त दी.

अमेरिकी और फ्रेंच ओपन चैम्पियन नडाल का सामना अब इटली के 14वीं वरीयता प्राप्त फेबियो फोग्निनी से होगा जिसने स्पेन के राबर्टो बी एगट को 4.6, 6.3, 6.3 से हराया. वहीं राओनिच की टक्कर जर्मनी के बेंजामिन बेकर से होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें