इंडिया सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में आमने सामने हो सकती हैं साइना-सिंधु
नयी दिल्ली : बीडब्ल्यूएफ इंडिया सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की उम्मीदें साइना नेहवाल और पीवी सिंधु पर हैं और अगर ये दोनों महिला एकल में चीन की खिलाडियों को हराने में सफल रहती हैं तो सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड सकती हैं.भारतीय शटलर साइना और सिंधु एक से छह अप्रैल तक सिरी […]
नयी दिल्ली : बीडब्ल्यूएफ इंडिया सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की उम्मीदें साइना नेहवाल और पीवी सिंधु पर हैं और अगर ये दोनों महिला एकल में चीन की खिलाडियों को हराने में सफल रहती हैं तो सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड सकती हैं.भारतीय शटलर साइना और सिंधु एक से छह अप्रैल तक सिरी फोर्ट खेल परिसर में होने वाले 250,000 डालर ईनामी राशि के टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होंगी. आठवीं वरीय साइना का पहला मुकाबला आस्ट्रिया की सिमोन प्रुश से होगा और सही मायने में उनके लिये चुनौती अंतिम आठ चरण में आनी चाहिए, जिसमें उनके पूर्व विश्व चैम्पियन और तीसरी वरीय चीन की यिहान वांग से भिडने की उम्मीद है. दुनिया की नौंवे नंबर की खिलाडी सिंधु के लिये ज्यादा मुश्किल हैं क्योंकि उन्हें शुरुआती राउंड में दूसरी वरीय और मौजूदा आल इंग्लैंड चैम्पियन शिजियान वांग से भिडना है.
हालांकि विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु इस बात से संतोष कर सकती है कि इससे पहले शिजियान के खिलाफ पिछली दो भिडंत में उन्हें हार नहीं मिली है और टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में यह चीनी खिलाडी दबाव में होगी. अगर सिंधु यह बाधा पार करने में सफल रहती है तो उन्हें जापान की सयाका ताकाहाशी या कोरिया की छठी वरीय सुंग जि हुन की चुनौती से पार पाना होगा, इसके बाद ही साइना के साथ उनकी भिडंत संभव है. महिला टीम के लिये ड्रा में कुछ सकारात्मक चीजें हैं लेकिन भारतीय पुरुष एकल खिलाडियों के लिये ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि लगभग सभी को शुरुआती राउंड में कडे प्रतिद्वंद्वियों से भिडना होगा. थाईलैंड ग्रां प्री गोल्ड चैम्पियन और मौजूदा समय में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले भारतीय के श्रीकांत के लिये हालांकि शुरुआती राउंड का मुकाबला आसान होगा जिन्हें जापान के ताकुमा उएडा से भिडना है जो उनसे विश्व रैंकिंग में केवल एक पायदान ही उपर हैं.
अन्य में लंदन ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले पी कश्यप का सामना चीन के छठे वरीय ङोंगमिंग वांग से होगा. 2010 युवा ओलंपिक के रजत पदकधारी एच एस प्रणय चीन के दूसरे वरीय चेन लोंग से, आनंद पवार डेनमार्क के चौथे वरीय जान ओ जोरगेनसन से और बी साई प्रणीथ चीन के सातवें वरीय पेंग्यू डु से भिडेंगे. महिलाओं की युगल स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदकधारी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा अपने अभियान की शुरुआत थाईलैंड की चालादचालम चायिंत और पीराया मुंकिटामोर्न के खिलाफ करेंगी. दूसरे राउंड में इस भारतीय जोडी के चीन की पांचवीं वरीय झाओ युनलेई और टियान किंग की लंदन ओलंपिक की स्वर्ण पदकधारी जोडी से भिडने की उम्मीद है.