विंबलडन : पहले दिन शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों का दबदबा, नडाल की 850वीं जीत
लंदन : गत चैंपियन एंडी मरे ने सोमवार को यहां विंबलडन ग्रैंडस्लैंम के शुरुआती दौर में आसान जीत दर्ज की, जबकि दो बार के विजेता राफेल नडाल ने भी अपने कैरियर की 850वीं जीत दर्ज की. शीर्ष वरीय और दुनिया के नंबर एक मरे ने कजाखस्तान के एलेक्सजैंडर बुलब्लिक को 6-1, 6-4, 6-2 से पराजित […]
लंदन : गत चैंपियन एंडी मरे ने सोमवार को यहां विंबलडन ग्रैंडस्लैंम के शुरुआती दौर में आसान जीत दर्ज की, जबकि दो बार के विजेता राफेल नडाल ने भी अपने कैरियर की 850वीं जीत दर्ज की. शीर्ष वरीय और दुनिया के नंबर एक मरे ने कजाखस्तान के एलेक्सजैंडर बुलब्लिक को 6-1, 6-4, 6-2 से पराजित किया, हालांकि इस दौरान बारिश के कारण दो छोटे ब्रेक भी हुए.
हालांकि इस दौरान कूल्हे की कोई परेशानी नहीं दिखी. अब उनकी भिड़ंत डस्टिन ब्राउन से होगी, जिसने दो साल पहले नडाल को हराया था. 2008 और 2010 के चैंपियन नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के जे मिलीमैन को 6-1, 6-3, 6-2 से मात दी. ब्राउन ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पुर्तगाल के जोआओ सौसा को 3-6, 7-6, 6-4,6-4 से हराया. जापान के नौंवे वरीय केई निशिकोरी ने इटली के मार्को सेसचिंताओ को 72 मिनट में 6-2, 6-2, 6-0 पराजित किया.
फ्रांस के 12वें जो विल्फ्रेड सोंगा ने ब्रिटेन के वाइल्ड कार्डधारी कैमरन नौरी को आसानी से 6-3, 6-2, 6-2 हराया. महिला वर्ग में दूसरी वरीय सिमोना हालेप ने क्वालिफायर मारिना एरकोविच को 6-4, 6-1 से हराया. पांच बार की चैंपियन वीनस ने पहले दौर में एलिसे मर्टन्स को 7-6, 6-4 से शिकस्त दी.