विंबलडन : राजा-शरण दूसरे दौर में

लंदन : पूरव राजा और दिविज शरण की भारत की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने विंबलडन ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में युगल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया. इस भारतीय जोड़ी ने कल कायले एडमंड और जोआओ सौसा की ब्रिटिश-पुर्तगाली जोड़ी को चार सेट में मात दी. उन्होंने तीन घंटे से ज्यादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 2:08 PM

लंदन : पूरव राजा और दिविज शरण की भारत की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने विंबलडन ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में युगल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया. इस भारतीय जोड़ी ने कल कायले एडमंड और जोआओ सौसा की ब्रिटिश-पुर्तगाली जोड़ी को चार सेट में मात दी.

उन्होंने तीन घंटे से ज्यादा समय तक चले मुकाबले में 7-6 (7-2) 3-6 6-4 7-6 (8-6) से जीत दर्ज की. बल्कि राजा-शरण की जोड़ी ने चौथे सेट के टाईब्रेकर में एक सेट प्वाइंट बचाया और फिर प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की सवर्सि तोड़ते हुए सेट और मैच 8-6 से जीत लिया.

एटीपी युगल रैंकिंग में 57वें स्थान पर इस जोड़ी का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है क्योंकि वे इससे पिछले प्रयासों में चैम्पियनशिप के पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सके थे.

Next Article

Exit mobile version