जोकोविच आसान जीत के साथ तीसरे दौर में, सानिया, राजा व दिविज दूसरे दौर में, पेस हारे

लंदन : नोवाक जोकोविच ने फिर से अपनी चिर परिचित फार्म की झलक पेश करते हुए गुरुवार को यहां आसान जीत के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के तीसरे दौर में जगह बनायी. वहीं,भारत के स्टार टेनिस खिलाडी लिएंडर पेस और कनाडा के उनके जोड़ीदार आदिल शम्सदीन पुरुष युगल के पांच सेट तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 11:57 PM

लंदन : नोवाक जोकोविच ने फिर से अपनी चिर परिचित फार्म की झलक पेश करते हुए गुरुवार को यहां आसान जीत के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के तीसरे दौर में जगह बनायी. वहीं,भारत के स्टार टेनिस खिलाडी लिएंडर पेस और कनाडा के उनके जोड़ीदार आदिल शम्सदीन पुरुष युगल के पांच सेट तक बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार गये. भारत के पूरव राजा और दिविज शरण की गैर वरीय जोड़ी ने पुरुष वर्ग और सानिया मिर्जा ने महिला युगल के दूसरे दौर में प्रवेश किया, जबकि जीवन नेदुनचेझियान का सफर पहले दौर में ही थम गया.

तीन बार के चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच ने चेक गणराज्य के एडम पावलेसेक को एक घंटा 34 मिनट में 6-2, 6-2, 6-1 से पराजित किया. उन्हें अगले दौर में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो और लाटविया के अर्नेस्ट गुलबिस के बीच चल रहे मैच के विजेता से होगा. जोकोविच ने इससे पहले 2011, 2014 और 2015 में विंबलडन खिताब जीता था. वह कोर्ट नंबर एक पर खेले गये इस मैच में शुरू से ही हावी हो गये और उन्होंने अपने अनुभवहीन प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया. इस सर्बियाई खिलाड़ी ने बाद में कहा, ‘कोर्ट नंबर एक सेंटर कोर्ट की तुलना में थोड़ा भिन्न है. यहां काफी गर्मी है तथा लंबी रैलियां खेलना आसान नहीं है. लेकिन, मैं शुरू से ही अपनी लय बरकरार रखने में सफल रहा. प्रतियोगिता आगे बढ़ने के साथ मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं.

इस बीच, स्पेन के डेविड फेरर 2013 के बाद पहली बार विंबलडन के तीसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे. उनके प्रतिद्वंद्वी बेल्जियम के स्टीव डार्सिस पीठ दर्द के कारण पहले सेट से बाहर हो गये. तब फेरर 3-0 से आगे चल रहे थे. डार्सिस इस सप्ताह मैच के बीच से हटनेवाले आठवें खिलाड़ी बन गये हैं. बुल्गारयिा के ग्रिगोर दिमित्रोव को साइप्रस के अपने प्रतिद्वंद्वी मार्कोस बागदातिस को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-1 से हराने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. इस साल आॅस्ट्रेलियाई ओपन में एंडीमरे को हराकर सुर्खियां बटोरनेवाले जर्मनी के मिशा जेवरेव ने कजाखस्तान के मिखाइल कुकशिकिन के खिलाफ पांच सेट तक चले मैच में 6-1, 6-2, 2-6, 3-6, 6-4 से जीत दर्ज की. महिलाओं के वर्ग में स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने इकटेरिना मकरोवा को 6-0, 7-5 और कोको वांडेवागे ने तातजना मारिया को 6-4, 6-2 से हराया.

दूसरी तरफ, भारत के पूरव राजा और दिविज शरण की गैरवरीय जोड़ी ने पुरुष वर्ग और सानिया मिर्जा ने महिला युगल के दूसरे दौर में प्रवेश किया, जबकि जीवन नेदुनचेझियान का सफर पहले दौर में ही थम गया. नेदुनचेझियान और उनके अमेरिकी जोड़ीदार जारेड डोनाल्डसन को तीन घंटे और 15 मिनट के मुकाबले में मार्कस विलिस और जय क्लार्क की ब्रिटिश जोड़ी से 7-6, 7-5, 6-7, 0-6, 3-6 से हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं, महिला युगल में सानिया और कर्स्टन फ्लिपकेंस की 13वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शुरुआती मैच में नाओमी ओसाका और शुआई झांग की जोडी को आसानी से 6-4 6-3 से मात दी. राजा-शरण ने कायले एडमंड और जोआओ सौसा की ब्रिटिश-पुर्तगाली जोड़ी को चार सेट में मात दी. उन्होंने तीन घंटे से ज्यादा समय तक चले मुकाबले में 7-6 (7-2), 3-6, 6-4, 7-6 (8-6) से जीत दर्ज की.

वहीं, विंबलडन में 23वीं बार खेल रहे भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और कनाडा के उनके जोड़ीदार आदिल शम्सदीन पुरुष युगल के पांच सेट तक बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार गये. पेस और शम्सदीन की जोड़ी को जुलियन नोल्स और फिलिप ओस्वाल्ड की आॅस्ट्रियाई जोड़ी से पहले दौर में 6-4, 6-4, 2-6, 6-7(2), 8-10 से हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला तीन घंटे 59 मिनट तक चला. पेस और शम्सदीन ने 2017 सत्र में दो चैलेंजर खिताब मिलकर जीते हैं.

Next Article

Exit mobile version