11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विंबलडन : नडाल चौथे दौर में, निशिकोरी बाहर, बोपन्ना, राजा और दिविज की चुनौती समाप्त

लंदन : राफेल नडाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के चौथे दौर में जगह बनायी, लेकिन एशिया के चोटी के खिलाडी केई निशकोरी तीसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रहे. वहीं, भारत के चोटी के खिलाड़ी रोहन […]

लंदन : राफेल नडाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के चौथे दौर में जगह बनायी, लेकिन एशिया के चोटी के खिलाडी केई निशकोरी तीसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रहे. वहीं, भारत के चोटी के खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के अलावा पूरव राजा और दिविज शरण की जोड़ी कड़ मुकाबलों में हारने के साथ ही पुरुष युगल में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी.

नडाल ने रूस के कारेन खाचनोव को दो घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-4, 7-6 से हराकर सातवीं बार इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल ने इस तरह से ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में बिना सेट गंवाये लगातार दसवां मैच जीता. बेहतरीन फार्म में चल रहे विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी नडाल को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए 16वीं वरीयता प्राप्त जाइल्स मुलेर का सामना करना होगा. जापान के निशकोरी का ग्रास कोर्ट पर लचर प्रदर्शन जारी रहा. विंबलडन में नौवीं बार भाग ले रहे विश्व के इस नौवें नंबर के खिलाड़ी को सातवीं बार पहले सप्ताह में आॅल इंग्लैंड क्लब का अलविदा कहना पड़ा. स्पेन के 18वीं वरीयता प्राप्त राबर्टो बातिस्ता आगुट ने निशिकोरी को 6-4, 7-6 (7-3), 3-6, 6-3 से हराकर दूसरी बार विंबलडन के अंतिम 16 में जगह बनायी. आगुट को अगले दौर में मारिन सिलिच की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.

जोकोविच आसान जीत के साथ तीसरे दौर में, सानिया, राजा व दिविज दूसरे दौर में, पेस हारे

क्रोएशिया के सातवीं वरीयता प्राप्त सिलिच ने अमेरिका के स्टीव जानसन को 6-4, 7-6 (7-3), 6-4 से हराकर छठी बार चौथे दौर में प्रवेश किया. लक्समबर्ग के 16वीं वरीयता प्राप्त मुलेर ने भी तीन सेट में जीत दर्ज करके प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. उन्होंने ब्रिटेन के अलजाज बेडेने को 7-6 (7-4), 7-5, 6-4 से हराया.

दुनिया की नंबर दो रोमानियाई खिलाड़ी सिमोना हालेप ने चीन की पेंग शुहाई को 99 मिनट तक चले मैच में 6-4, 7-6 (9-7) से हराकर चौथे दौर में जगह बनायी. क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका का सामना करना होगा. दिसंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम में खेल रही अजारेंका ने तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में ब्रिटेन की वाइल्ड कार्ड धारक हीथर वाटसन को 3-6, 6-1, 6-4 से हराया. बेलारूस की इस 27 वर्षीय खिलाड़ी का अपने बेटे के जन्म के बाद यह दूसरा टूर्नामेंट है.

टेनिस खिलाड़ी ब्राउन 21 वर्ष से नहीं कटवाये बाल, पैसा बचाने के लिए रहते हैं एक वैन में

जोहाना कोंटा ने ब्रिटेन की उम्मीदों को बरकरार रखा. इस छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने यूनान की मारिया सकारी को 6-4, 6-1 से हराकर अंतिम सोलह में प्रवेश किया. महिला वर्ग में ही उक्रेन की चौथी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना ने जर्मनी की कारिना विटोफ्ट को 6-1, 7-5 से हरख, लेकिन स्लोवाकिया की आठवीं वरीयता प्राप्त डोमिनिका सिबुलकोवा को तीसरे दौर में बाहर का रास्ता देखना पड़ा. उन्हें क्रोएशिया की 27वीं वरीय अन्ना कोंजुह ने एक कड़े मुकाबले में 7-6 (7-3), 3-6, 6-4 से पराजित किया. फ्रांस की 21वीं वरीय कारोलिना गसर्यिा भी अमेरिका की मैडिसन ब्रेंगल को 6-4, 6-3 से हराकर अंतिम 16 में पहुंच गयी हैं.

दूसरी तरफ भारत के चोटी के खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के अलावा पूरव राजा और दिविज शरण की जोड़ी के कड़े मुकाबलों में हारने के साथ ही पुरुष युगल में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी. बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार एडुआर्डो वेसलिन की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को दूसरे दौर में केन स्कुपस्की और नियल स्कुपस्की की ब्रिटिश जोड़ी के हाथों 6-7, 3-6, 7-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. राजा और शरण की गैरवरीय जोड़ी ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन और अमेरिका के राजीव राम की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को कड़ी चुनौती दी. उनके पास पांचवें सेट में 6-5 के स्कोर पर एक बार मैच प्वाइंट था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये और आखिर में साढ़े तीन घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में 3-6, 4-6, 6-4, 7-6, 8-10 से हार गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें