पीवी सिंधू वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, क्रिकेटर केएल राहुल को मिला साल का गेमचेंजर पुरस्कार

मुंबई : रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी वी सिंधू को चैरिटी गाला पुरस्कार समारोह में मारुति सुजुकी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया. ये पुरस्कार स्पोटर्स इलस्ट्रेटेड इंडिया मैगजीन ने शुरू किये हैं. सिंधू के कोच पुलेला गोपीचंद को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया जबकि फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 8:58 AM

मुंबई : रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी वी सिंधू को चैरिटी गाला पुरस्कार समारोह में मारुति सुजुकी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया. ये पुरस्कार स्पोटर्स इलस्ट्रेटेड इंडिया मैगजीन ने शुरू किये हैं.

सिंधू के कोच पुलेला गोपीचंद को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया जबकि फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को लिविंग लीजैंड ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया़ हालांकि पुरस्कार लेने वह मौजूद नहीं थे.

युवा क्रिकेटर केएल राहुल को साल के गेमचेंजर का पुरस्कार दिया गया. बीजिंग ओलंपिक 2008 के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया. पैरा एथलीट देवेंद्र झझारिया, एम थंगावेलू, वरुण भाटी और दीपा मलिक को भी पुरस्कार दिये गए. जूनियर विश्व कप विजेता भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम चुना गया.

Next Article

Exit mobile version