15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विंबलडन : कर्बर अंतिम 16 में, फेडरर और जोकोविच का इंतजार बढ़ा

लंदन : शीर्ष वरीय एंजेलिक कर्बर ने शनिवार को यहां विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के महिला वर्ग के अंतिम 16 में प्रवेश किया, जबकि रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच को पुरुष वर्ग में आसान मुकाबलों की उम्मीद है. कर्बर ने दुनिया की 70वें नंबर की अमेरिकी शेल्बी रोजर्स पर तनावपूर्ण मुकाबले में 4-6, 7-6 , 6-4 […]

लंदन : शीर्ष वरीय एंजेलिक कर्बर ने शनिवार को यहां विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के महिला वर्ग के अंतिम 16 में प्रवेश किया, जबकि रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच को पुरुष वर्ग में आसान मुकाबलों की उम्मीद है. कर्बर ने दुनिया की 70वें नंबर की अमेरिकी शेल्बी रोजर्स पर तनावपूर्ण मुकाबले में 4-6, 7-6 , 6-4 की जीत से रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान बचाने के बाद राहत की सांस ली. एग्निस्का रादवांस्का, स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा, कोको वांदेवेघे, मैगडालेना राइबारिकोवा और क्वालीफायर पेत्रा मार्टिक ने भी अपने तीसरे दौर के मुकाबले जीत लिये.

पुरुषों के ड्रा में जोकोविच सेंट्रल कोर्ट पर अर्नर्स्ट गुलबिस का सामना कर रहे थे जिसके बाद फेडरर को मिशा ज्वेरेव से भिड़ना है. सैमक्रू ने जो विल्फ्रेड सोंगा को हराने में महज एक गेम लिया, जबकि ग्रिगोर दिमित्रोव ने अगले दौर में प्रवेश किया, क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी डुडी सेला ने हटने का फैसला किया. अब उनका सामना फेडरर और ज्वेरेव के बीच होनेवाले मुकाबले के विजेता से होगा. क्रू और सोंगा के बीच मैच 6-2, 3-6, 7-6,1-6, 6-5 पर रुका था.

कनाडा के छठे वरीय मिलोस राओनिच ने स्पेन के 25वें वरीय एलबर्ट रामोस विनोलास को 7-6, 6-4, 7-5 से मात दी. रादवांस्का ने सेंट्रल कोर्ट पर 19वीं वरीय टिमिया बैकसिनस्की को 3-6, 6-4, 6-1 से हराया. अब उनकी भिड़ंत रूस की आठवीं वरीय कुज्नेत्सोवा से होगी जिन्होंने स्लोवेनिया की क्वालीफायर पोलोना हरकोग पर 6-4, 6-0 से जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें