WIMBLEDON : जोकोविच क्वार्टर फाइनल में, वीनस अंतिम चार में, देसाई तीसरे दौर में

लंदन : कंधे के दर्द से जूझने के बावजूद मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवारको यहां फ्रांस के एड्रियन मानेरिनो को सीधे सेटों में हराकर नौवीं बार विंबलडन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि वीनस विलियम्स और गरबाइन मुगुरुजा महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. वहीं, भारत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 10:13 PM

लंदन : कंधे के दर्द से जूझने के बावजूद मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवारको यहां फ्रांस के एड्रियन मानेरिनो को सीधे सेटों में हराकर नौवीं बार विंबलडन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि वीनस विलियम्स और गरबाइन मुगुरुजा महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. वहीं, भारत की युवा खिलाडी जील देसाई ने अपनी प्रतिद्वंद्वी के आधे मैच से हट जाने के कारण लड़कियों के एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश किया, लेकिन महक जैन को दूसरे दौर में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच ने मानेरिनो को 6-2, 7-6, 6-4 से हराया, लेकिन इस बीच उन्हें तीसरे सेट के पांचवें गेम में उपचार लेना पड़ा. कंधे में दर्द के कारण ही उन्हें 4-3 के स्कोर पर मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा था. पहले सेट में भी शुरुआती तीन गेम के बाद उन्होंने चिकित्सक की मदद ली थी. यह मैच पहले सोमवार को होना था, लेकिन दूसरे मैचों के लंबे खिंच जाने के कारण आयोजकों ने इसे मंगलवारतक के लिए टाल दिया था. यह 30 वर्षीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के टामस बर्डिच से भिड़ेगा. ग्यारहवीं वरीयता प्राप्त बर्डिच ने चौथे दौर के मुकाबले में आठवें वरीय डोमीनिक थिएम को 6-3, 6-7, 6-3, 3-6, 6-3 से हराया. जोकोविच और बर्डिच के बीच अब तक 27 मैच खेले गये हैं जिनमें से सर्बियाई खिलाड़ी ने 25 में जीत दर्ज की है.

दूसरी तरफ वीनस विंबलडन सेमीफाइनल में जगह बनानेवाली पिछले 23 साल में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनीं. पांच बार की चैंपियन वीनस ने फ्रेंच ओपन विजेता येलेना ओस्टापेंको को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराया. वीनस ने क्वार्टर फाइनल में 73 मिनट में जीत दर्ज की. सैंतीस बरस की वीनस 1994 में मार्टिना नवरातिलोवा के बाद विंबडलन सेमीफाइनल में पहुंचनेवाली सबसे अधिक उम्र की महिला खिलाड़ी हैं. आठ बार विंबलडन फाइनल में जगह बनानेवाली अमेरिका की यह स्टार खिलाड़ी गुरुवार को होनेवाले सेमीफाइनल में ब्रिटेन की योहाना कोंटा और रोमानिया की सिमोना हालेप के बीच होनेवाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी.

दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी वीनस 2008 में विंबडलन के बाद पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के लिए दावेदारी पेश कर रही हैं. दूसरी तरफ मुगुरुजा को रूस की सातवीं वरीय स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा के खिलाफ बिलकुल भी पसीना नहीं बहाना पड़ा. मुगुरुजा ने सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की. सेमीफाइनल में मुगुरुजा का सामना कोको वांदेवेघे और मेगडालेना राइबारिकोवा के बीच होनेवाले क्वार्टर फाइनल की विजेता से होगा.

वहीं, भारत की युवा खिलाडी जील देसाई ने अपनी प्रतिद्वंद्वी के आधे मैच से हट जाने के कारण लड़कियों के एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश किया, लेकिन महक जैन को दूसरे दौर में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा. पंद्रहवीं वरीयता प्राप्त जील देसाई तब 5-7, 1-0 से पीछे चल रही थी जब उनकी प्रतिद्वंद्वी रूसी खिलाड़ी मार्ता पैगिना ने मैच से हटने का फैसला किया. देसाई को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अमेरिका की शीर्ष वरीयता प्राप्त कायला डे और जर्मनी की गुले नीमीर के बीच होनेवाले मैच के विजेता से भिड़ना होगा. लड़कियों के एकल में भाग ले रही एक अन्य भारतीय महक जैन हालांकि दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पायी. उन्हें तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी क्लेरी लियु से 2-6, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version