मेरा लक्ष्य भारत के लिए स्वर्ण पदक लाना है : मरियप्पन थेंगेवलू
रियो पैरालंपिक में T-42 में पुरूषों के हाई जंप का स्वर्ण पदक जीतने वाले मरियप्पन थेंगेवलू की नजर वर्ल्ड पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर टिकी है. उन्होंने कहा कि लंदन का इवेंट इस महीने की 22 तारीख से शुरू होगा. मैं इसके लिए पूरी तैयारी कर रहा हूं, मेरा लक्ष्य भारत के लिए स्वर्ण पदक लाना […]
रियो पैरालंपिक में T-42 में पुरूषों के हाई जंप का स्वर्ण पदक जीतने वाले मरियप्पन थेंगेवलू की नजर वर्ल्ड पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर टिकी है. उन्होंने कहा कि लंदन का इवेंट इस महीने की 22 तारीख से शुरू होगा. मैं इसके लिए पूरी तैयारी कर रहा हूं, मेरा लक्ष्य भारत के लिए स्वर्ण पदक लाना है.