कराची: अर्जेंटीना के महान फुटबालर डिएगो माराडोना के मैनेजर के अनुसार अगर उन्हें अधिकारिक रुप से पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया जाता है तो वह दौरा करने को तैयार हैं.
माराडोना ने अर्जेंटीना फुटबाल संघ की तुलना पाकिस्तान फुटबाल महासंघ से की थी और कहा था कि दोनों संस्थाओं के अधिकारी फुटबाल के बारे में काफी कम जानते हैं. इसके बाद पाकिस्तान महासंघ ने इस जवाब उन्हें पाकिस्तान आने का न्यौता देकर दिया था. माराडोना के मैनेजर गुस्तावो अमाडर मौरे ने कहा कि अगर उन्हें उचित तरीके से आमंत्रित किया जाता है तो वह ऐसा करने को तैयार हैं.पाकिस्तान फुटबाल महासंघ के संचार और प्रबंध मैनेजर सरदार नवीद ने कहा कि गुस्तावो ने उन्हें ईमेल भेजा है कि उनसे माराडोना के आमंत्रण के लिये अधिकारिक निमंत्रण भेजने को कहा है.
नवीद ने कहा कि अगर कुछ किया जा सकता है और माराडोना पाकिस्तान का दौरा करते हैं तो यह पाकिस्तान में खेल के बढावे के लिये काफी शानदार होगा. उन्होंने यह भी कहा कि माराडोना दो बार भारत का दौरा कर चुके हैं लेकिन कभी भी पाकिस्तान नहीं आये हैं.