लंदन : भारत के लिहाज से विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का तीसरा दिन भी निराशा भरा रहा. टूर्नामेंट के तीसरे दिन भी भारत को निराशा हाथ लगी. भारतीय खिलाड़ी एक भी पदक नहीं जीत पाये. टूर्नामेंट में अब तक भारत को एक मात्र पदक हाथ लगा. भाला फेंक खिलाड़ी सुंदर सिंह गुर्जर ने भारत को पहले ही दिन स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था.
लेकिन इसके बाद भारत को कोई भी पदक नहीं मिला है. पदक तालिका में भारत एक स्वर्ण के साथ 19वें स्थान पर काबिज है. तालिका में ब्रिटेन 8 स्वर्ण के साथ टॉप पर बना हुआ है.