सुपर डिवीजन फुटबॉल के दोनों मैच ड्रॉ

रांची : रांची मैदान में खेली जा रही सुपर डिवीजन का पहला मैच मंगलवार को कांके फुटबॉल अकादमी (केएफए)और बिजय क्लब बड़ा घाघरा के बीच खेला गया. यह मुकाबला 1-1 गोल पर समाप्त हुआ. मैच के पहले हाफ के 34वें मिनट में घाघरा की ओर से संतोष उरांव ने गोल किया. वहीं दूसरे हाफ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 11:19 AM

रांची : रांची मैदान में खेली जा रही सुपर डिवीजन का पहला मैच मंगलवार को कांके फुटबॉल अकादमी (केएफए)और बिजय क्लब बड़ा घाघरा के बीच खेला गया. यह मुकाबला 1-1 गोल पर समाप्त हुआ. मैच के पहले हाफ के 34वें मिनट में घाघरा की ओर से संतोष उरांव ने गोल किया.

वहीं दूसरे हाफ में केएफए ने वापसी करते हुए मैच के 46वें मिनट में शंकर पाहन के गोल से मैच ड्रॉ कराया. केएफए के रंजीत व मनोज को खराब खेल के कारण येलो कार्ड दिखाया गया. जेजेसी चुट्टू और नव झारखंड के बीच खेला गया दिन का दूसरा मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा. बुधवार को शाम चार बजे से संत जॉन्स व गाड़ी होटवार के बीच मैच खेला जायेगा.

फुटबॉल मैच दौरान आपस में भिड़े समर्थक, 8 की मौत, 49 गंभीर रुप से घायल

….जब जान जोखिम में डाल मैच देखने पहुंचे 8000 दर्शक

Next Article

Exit mobile version