विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप : ब्रिटेन की हन्ना कॉक्राफ्ट ने तीसरा स्वर्ण पदक जीता
लंदन : लंदन में खेले जा रहे विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सातवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों को कोई मेडल नहीं मिला, लेकिन प्रतियोगिता के प्रति लोगों का रोमांच बना हुआ है. पुरूषों के F40 शॉट पुट फाइनल में इराक के ग्राह तानिश ने सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया. उन्होंने 10.49 मीटर थ्रो करके स्वर्ण पदक जीता. […]
लंदन : लंदन में खेले जा रहे विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सातवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों को कोई मेडल नहीं मिला, लेकिन प्रतियोगिता के प्रति लोगों का रोमांच बना हुआ है. पुरूषों के F40 शॉट पुट फाइनल में इराक के ग्राह तानिश ने सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया. उन्होंने 10.49 मीटर थ्रो करके स्वर्ण पदक जीता. बुल्गारिया के रूश्दी-रुश्दी ने F55 शॉटपुट फाइनल में एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया.
उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 12.47 मीटर दूर गोला फेंक कर यह रिकॉर्ड बनाया, पोलैंड के लेज स्टॉटमैन से उन्होंने 1.1 मीटर दूर गोला फेंका. ब्रिटेन की हन्ना कॉक्राफ्ट ने महिलाओं के T34 की 400 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने का हैट्रिक पूरा किया. उन्होंने 58.29 सेंकेंड में अपनी रेस पूरी की.