14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूएस ओपन बैडमिंटन : पुरुष एकल में चमके भारतीय शटलर, कश्यप-समीर व प्रणय क्वाफा में

अनाहीम : भारतीय शटलर पी कश्यप, समीर वर्मा और एचएस प्रणय ने यहां 120,000 डॉलर ईनामी राशि के यूएस ओपन ग्रांप्री गोल्ड की पुरुष एकल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. कश्यप ने हंगरी के जर्जले क्रास्ज के दूसरे गेम के बीच में रिटायर होने से दूसरे दौर में प्रवेश किया, जिसमें स्कोर 21-18, 17-6 […]

अनाहीम : भारतीय शटलर पी कश्यप, समीर वर्मा और एचएस प्रणय ने यहां 120,000 डॉलर ईनामी राशि के यूएस ओपन ग्रांप्री गोल्ड की पुरुष एकल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. कश्यप ने हंगरी के जर्जले क्रास्ज के दूसरे गेम के बीच में रिटायर होने से दूसरे दौर में प्रवेश किया, जिसमें स्कोर 21-18, 17-6 से भारतीय खिलाड़ी के पक्ष में रहा.

राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन ने फिर श्रीलंका के 16वें वरीय निलुका करुणारत्ने को प्री क्वार्टरफाइनल में 21-19, 21-10 से शिकस्त दी. कश्यप अब हमवतन और पांचवें वरीय समीर वर्मा से भिड़ेंगे, जिन्होंने क्रोएशिया के ज्वोनीमीर दुकर्निजाक और ब्राजील के यगोर कोएल्हो पर जीत दर्ज की.

कंधे की चोट से वापसी कर रहे समीर ने दुकर्निजाक को पहले मैच में 21-19, 25-27, 21-15 और फिर नौंवे वरीय यगोर को 18-21, 21-14, 21-18 से शिकस्त दी. दूसरे वरीय एचएस प्रणय ने आयरलैंड के जोशुआ मागी को 21-13, 21-17 से पराजित करने के बाद नीदरलैंड के 12वें वरीय मार्क कालजोउउ को 48 मिनट में 21-8, 14-21, 21-16 से हराया. प्रणय का सामना आठवें वरीय जापान के कांता सुनेयामा से होगा.

विश्वनाथन आनंद की नजरें अब शतरंज विश्व कप पर

अन्य भारतीयों में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी के तीसरे वरीय ने हेंद्रा तांदजाया और एंड्रोउ युनातो की इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-16, 21-9 से मात दी और अब उनकी भिड़ंत हिरोकी ओकामुरा और मासायुकी ओनोडेरा की जापान की सातवीं वरीय जोड़ी से होगी. हालांकि हर्षील दानी, श्रीकृष्णा प्रिया कुदारावल्ली, रितुपर्णा दास का एकल स्पर्धा में सफर खत्म हो गया.

फ्रांसिस अलविन और तरुण कोना की पुरुष युगल जोड़ी को हिरोकी ओकामुरा और मासायुकी ओनोडेरा से 19-21, 21-9, 14-21 से हार मिली. मेघना जाक्कामपुडी और पूवर्शिा एस राम की महिला युगल जोड़ी से मायु मातसुमोटो और वाकाना नागाहारा की सातवीं वरीय जोड़ी से 18-21, 9-21 पराजय का मुंह देखना पड़ा. मनु और मनीषा की मिश्रित युगल जोड़ी को भी हार मिली.

* राहुल, अर्जुन-श्लोक रूस ग्रांप्री के सेमीफाइनल में

भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी राहुल यादव चिटाबोइना और अर्जुन एमआर तथा रामचंद्रन श्लोक की पुरुष युगल जोड़ी ने शुक्रवार को यहां रूस ओपन ग्रांप्री के सेमीफाइनल में जगह बनायी. 19 साल के राहुल ने इंग्लैंड के वैंग यूहैंग को 22 मिनट में 13-11, 11-5, 11-6 से हरा कर अंतिम चार में जगह बनायी, जहां उनका सामना दूसरे वरीय व्लादिमीर माल्कोव से होगा.

बच्चों में मोटापे की समस्या पर बोले सचिन , खूब खेलें बच्चे

अर्जुन और श्लोक की चौथी वरीय जोड़ी ने मसातो तकानो और योशिकी सुकामातो की जापान की जोड़ी को 7-11, 11-9, 11-8, 11-9 से हराया. आठवें वरीय आनंद पवार क्वार्टर फाइनल में इवानोव के खिलाफ 4-11, 11-7, 8-11, 3-11 से, जबकि छठी वरीय रसिका राजे चौथी वरीय जापान की नात्सुकी निदाइरा से 2-11, 4-11, 7-11 से हार गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें