VIDEO : विश्व पैरा एथलीट में शरद को रजत, भाटी को कांस्य

लंदन : भारत के शरद कुमार और वरुण भाटी ने विश्व पैरा एथलीट चैंपियनशिप की उंची कूद स्पर्धा में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते. शरद और भाटी ने पुरुष उंची कूद की टी-42 स्पर्धा में हिस्सा लिया था. शरद ने 1. 84 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता जबकि रियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 12:56 PM

लंदन : भारत के शरद कुमार और वरुण भाटी ने विश्व पैरा एथलीट चैंपियनशिप की उंची कूद स्पर्धा में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते. शरद और भाटी ने पुरुष उंची कूद की टी-42 स्पर्धा में हिस्सा लिया था.

शरद ने 1. 84 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता जबकि रियो पैरालंपिक के पदक विजेता भाटी ने 1. 77 मीटर के प्रयास के साथ पोडियम पर जगह बनाई. अमेरिका के सैम ग्रेव ने 1. 86 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता.भारत एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य सहित कुल पांच पदक जीत चुका है और पदक तालिका में 29वें स्थान पर चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version