विश्व पैरा एथलीट में कांस्य पदक जीतकर खुश हैं करमज्योति दलाल, देखें VIDEO

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आठवें दिन महिलाओं के डिस्कस थ्रो F55 के फाइनल में भारत की करमज्योति दलाल को कांस्य पदक मिला. करमज्योति ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए 19.02 मीटर तक थ्रो किया. ज्योति ने पहले तो इस स्पर्धा में असफल रहते हुए चौथे स्थान पर रहीं, लेकिन तीसरे नंबर पर रही खिलाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 1:19 PM

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आठवें दिन महिलाओं के डिस्कस थ्रो F55 के फाइनल में भारत की करमज्योति दलाल को कांस्य पदक मिला. करमज्योति ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए 19.02 मीटर तक थ्रो किया.

ज्योति ने पहले तो इस स्पर्धा में असफल रहते हुए चौथे स्थान पर रहीं, लेकिन तीसरे नंबर पर रही खिलाड़ी को इवेंट के बाद अयोग्य करार दे दिया गया. जिसके बाद ज्याति को कांस्य पदक मिला. लाटविया की डायना ने 23.18 मीटर थ्रो फेंक कर सोना जीता. इसके साथ ही डायना ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण का अपना हैट्रिक भी पूरा कर लिया.
अपनी जीत पर दलाल ने खुशी जाहिर की है. उन्‍होंने अपनी जीत का पूरा श्रेय अपने पिता को देना चाहती हैं. दलाल ने बताया कि उनके पिता ने उनका हमेशा उत्साह बढ़ाया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. दलाल बताती हैं कि उनके पिता कभी भी उनपर दवाब नहीं बनाया और इसलिए वो आज जहां हैं पिता के चलते हैं.

Next Article

Exit mobile version