खाती मानसिस्क (रुस) : पहले ही खिताब अपने नाम कर चुके पांच बार के विश्व चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद ने कल यहां कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के 14वें और अंतिम दौर में रुस के पीटर स्विडलर के साथ अपनी बाजी बराबरी पर समाप्त की.
आनंद एक दौर शेष रहते ही इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम कर चुके थे और इस खिताब के साथ उन्होंने नार्वे के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन से भिडने का हक पाया जिन्होंने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप मुकाबले में उन्हें हराया था. आनंद को इस जीत के लिए 135000 यूरो भी मिले.
आनंद और कार्लसन के बीच होने वाले मुकाबले की मेजबानी के लिए बोली अब शुरु हो गयी है और इस साल 30 अप्रैल तक सभी बोली मिलने के बाद फिडे मैच के मेजबान का फैसला करेगा. मैच का आयोजन पांच से 25 नवंबर तक किया जायेगा.
टूर्नामेंट के अंतिम दिन शखरियार मामेदयारोव ने व्लादिमीर क्रैमनिक से ड्रा खेला जबकि रुस के दिमीत्री आद्रेइकिन ने वेसलिन टोपालोव को बराबरी पर रोका.
दिन की एकमात्र जीत रुस के सर्जेई कर्जाकिन ने दर्ज की जिन्होंने आर्मेनिया के शीर्ष वरीय लेवोन आरोनियन को हराया.
आनंद ने 8- 5 अंक के साथ खिताब जीता. कर्जाकिन खराब शुरुआत के बाद 7- 5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे. क्रैमनिक, आंद्रेइकिन और मामेदयारोव सात अंक के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे. आरोनियन और स्विडलर ने 6 . 5 अंक के साथ संयुक्त छठा स्थान हासिल किया जबकि टोपालोव छह अंक के साथ अंतिम स्थान पर रहे.