जब‍ शार्क से हार गया दुनिया का सबसे तेज तैराक फेल्प्स, लेकिन असलियत जान भड़के फैन्स

नयी दिल्ली : दुनिया के सबसे तेज तैराक और सबसे सफल ओ‍लंपिक खिलाड़ी माइकल फेल्प्स ने रविवार रात को एक शार्क के साथ रेस लगायी. लेकिन 100 मीटर की स्वीमिंग में फेल्प्स को शार्क से हार का सामना करना पड़ा. शार्क ने दो सेकेंड पहले ही अपनी रेस पूरी कर ली और दुनिया के सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 9:01 AM

नयी दिल्ली : दुनिया के सबसे तेज तैराक और सबसे सफल ओ‍लंपिक खिलाड़ी माइकल फेल्प्स ने रविवार रात को एक शार्क के साथ रेस लगायी. लेकिन 100 मीटर की स्वीमिंग में फेल्प्स को शार्क से हार का सामना करना पड़ा. शार्क ने दो सेकेंड पहले ही अपनी रेस पूरी कर ली और दुनिया के सबसे तेज तैराक पीछे रह गये.

इस स्वीमिंग कंपिटिशन का सीधा प्रसारण डिस्कवरी चैनल पर किया गया था. डिस्‍कवरी चैनल की ओर से शाक वीक मनाया जा रहा है. रेस तो लगी लेकिन जब लोगों को हकीकत का पता चला तो सब दंग रह गये और आलोचना करने लगे.

कभी पंजाब पुलिस ने हरमनप्रीत को नौकरी देने से किया था इनकार, अब CM ने दिया DSP पद का ऑफर

* क्या है मामला
दरअसल फेल्‍प्‍स और शार्क के बीच एक साथ रेस नहीं लगी थी. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार डिसकवरी चैनल की ओर से कंप्‍यूटर के माध्‍यम से ऐसा बनाया गया था. ताकि ऐसा लगे की दोनों के बीच कंपिटिशन चल रहा है. हकीकत में दोनों अलग-अलग समय में दूरी तय की. सोशल मीडिया में हकीकत जानने के बाद लोग आलोचना कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version