25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रणय ने 63 वर्ष बाद दिलाया अमेरिकी ओपन का खिताब

अनाहेम ( कैलिफोर्निया) : एच एस प्रणय ने राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन पारुपल्ली कश्यप को तीन गेम के रोमांचक मुकाबले में हरा कर 120000 डालर इनामी राशि का अमेरिकी ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन खिताब जीत लिया. प्रणय ने एक घंटे पांच मिनट तक चले मुकाबले में कश्यप को 21-15, 20- 22 , 21-12 से मात दी. […]

अनाहेम ( कैलिफोर्निया) : एच एस प्रणय ने राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन पारुपल्ली कश्यप को तीन गेम के रोमांचक मुकाबले में हरा कर 120000 डालर इनामी राशि का अमेरिकी ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन खिताब जीत लिया. प्रणय ने एक घंटे पांच मिनट तक चले मुकाबले में कश्यप को 21-15, 20- 22 , 21-12 से मात दी.

* कश्यप की अच्छी शुरुआत

पहले गेम में कश्यप ने 7-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन प्रणय ने अंतर 9 -12 का किया और फिर लगातार पांच अंक बनाये. कश्यप ने 15-15 से वापसी की, लेकिन प्रणय ने लगातार छह अंक बनाकर पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में दोनों ने हर अंक के लिए बराबरी की ताकत लगायी. कश्यप ने 14-9 से बढ़त बना ली, लेकिन प्रणय ने 15-15 से वापसी की. कश्यप ने 20-18 की बढ़त बनायी और फिर दो अंक लेकर दूसरा गेम जीत लिया. तीसरे गेम में प्रणय ने कोई मौका नहीं दिया और आसानी से जीत दर्ज की.

जीत के बाद उसने कहा कि यह बेहतरीन मैच था और दोनों ने बहुत अच्छा खेला. दूसरा गेम मामूली अंतर से हारने के बाद मैने संयम बनाये रखा और वही जीत की कुंजी साबित हुआ. उन्होंने कहा कि दूसरे गेम में कश्यप पहले गेम की तुलना में अच्छा खेला.

* 1954 से प्रत्येक वर्ष खेला जाता है यूएस ओपन बैडमिंटन

यूएस ओपन बैडमिंटन संघ की ओर से 1954 में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था और तब से महिला या पुरुष वर्ग में कोई भारतीय खिताब नहीं जीता था. प्रणय ने यह इतिहास रचा है.

* 10 बार सबसे अधिक पुरुष एकल का खिताब इंडोनेसिया जीता है

* 19 बार महिला एकल का खिताब सबसे अधिक यूनाइटेड स्टेट को

मिलेगा नकद पुरस्कार : भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हेमंत बिस्वा ने प्रणय व कश्यप को बधाई दी और नकद पुरस्कार देने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें