लंदन : हाल में समाप्त हुए विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारत की हरमनप्रीत कौर आईसीसी महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल रही. कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 171 रन की धांसू पारी खेली जिससे भारत ने यह मैच 36 रन से जीता. इसके बाद उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 51 रन बनाये. इस प्रदर्शन से वह सात पायदान उपर छठे स्थान पर पहुंच गयी हैं. वह अब कप्तान मिताली राज के बाद शीर्ष दस में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय हैं.
मिताली दूसरे स्थान पर हैं और शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग से दस अंक पीछे हैं. एलिस पैरी तीसरे स्थान पर हैं. उनके मिताली से 12 अंक कम हैं. हरमनप्रीत के अलावा पूनम राउत भी पांच पायदान उपर 14वें स्थान पर पहुंच गयी हैं उन्होंने फाइनल में 86 रन बनाये थे. वेदा कृष्णमूर्ति सात पायदान आगे बढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 26वीं रैकिंग पर पहुंच गयी हैं. गेंदबाजों में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी चार पायदान उपर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं.