आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में शीर्ष दस में पहुंची हरमनप्रीत

लंदन : हाल में समाप्त हुए विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारत की हरमनप्रीत कौर आईसीसी महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल रही. कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 171 रन की धांसू पारी खेली जिससे भारत ने यह मैच 36 रन से जीता. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 12:56 PM

लंदन : हाल में समाप्त हुए विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारत की हरमनप्रीत कौर आईसीसी महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल रही. कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 171 रन की धांसू पारी खेली जिससे भारत ने यह मैच 36 रन से जीता. इसके बाद उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 51 रन बनाये. इस प्रदर्शन से वह सात पायदान उपर छठे स्थान पर पहुंच गयी हैं. वह अब कप्तान मिताली राज के बाद शीर्ष दस में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय हैं.

मिताली दूसरे स्थान पर हैं और शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग से दस अंक पीछे हैं. एलिस पैरी तीसरे स्थान पर हैं. उनके मिताली से 12 अंक कम हैं. हरमनप्रीत के अलावा पूनम राउत भी पांच पायदान उपर 14वें स्थान पर पहुंच गयी हैं उन्होंने फाइनल में 86 रन बनाये थे. वेदा कृष्णमूर्ति सात पायदान आगे बढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 26वीं रैकिंग पर पहुंच गयी हैं. गेंदबाजों में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी चार पायदान उपर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं.

आज होगी बीसीसीआइ की एसजीएम

फाइनल में 23 रन देकर तीन विकेट लेने वाली झूलन के दक्षिण अफ्रीका की मारिजान कैप से केवल चार अंक कम हैं. झूलन के साथ नई गेंद संभालने वाली शिखा पांडे एक पायदान उपर 12वें और लेग स्पिनर पूनम यादव छह पायदान उपर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 28वीं रैंकिंग पर पहुंच गयी. इंग्लैंड की गेंदबाजों में फाइनल में 46 रन देकर छह विकेट लेने वाली अन्य श्रबसोले पहली बार गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल रही. वह नौ पायदान उपर सातवें स्थान पर पहुंच गयी हैं. टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 128 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है.
इंग्लैंड को एक अंक का फायदा हुआ और वह 125 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत और न्यूजीलैंड के पहले की तरह क्रमश: 118 और 113 अंक हैं. उनके बाद वेस्टइंडीज (105), दक्षिण अफ्रीका (93), पाकिस्तान (73) और श्रीलंका (67) का नंबर आता है.

Next Article

Exit mobile version