17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर नेशनल महिला फुटबॉल टूर्नामेंट : झारखंड ने राजस्थान को 29-0 से हराया

रांची : झारखंड ने कटक में खेले जा रहे जूनियर नेशनल महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 29-0 से रौंद डाला. झारखंड की जीत की नायिका कप्तान आशा कुमारी, शीतल टोप्पो, लक्ष्मी कुमारी और प्रिया बाखला रही. मैच में प्रिया बाखला ने छह, आशा कुमारी व […]

रांची : झारखंड ने कटक में खेले जा रहे जूनियर नेशनल महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 29-0 से रौंद डाला.

झारखंड की जीत की नायिका कप्तान आशा कुमारी, शीतल टोप्पो, लक्ष्मी कुमारी और प्रिया बाखला रही. मैच में प्रिया बाखला ने छह, आशा कुमारी व शीतल टोप्पो ने पांच-पांच, जबकि लक्ष्मी ने तीन, विनीता व सुमन ने दो-दो गोल दागे. 16 सदस्यीय झारखंड टीम में 12 खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) रांची की ओर से खेलती है.

बुधवार को खेले गये मैच के शुरुआत से ही झारखंड की खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बना लिया. झारखंड की खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल का प्रदर्शन करते हुए विरोधी गोल पर लगातार हमला करते हुए गोल किये. टीम की ओर से प्रिया बाखला ने चौथे, 11वें, 17वें, 46वें, 72वें व 73वें मिनट में छह गोल किये. वहीं शीतल टोप्पो ने 13वें, 14वें, 49वें, 62वें, 74वें मिनट में पांच गोल दागा. टीम की कप्तान आशा कुमारी ने नौवें, 11वें, 17वें, 15वें व 16वें मिनट में गोल किये. सुमन पूर्ति ने 10वें व 65वें, शारदा कुमारी ने 11वें, 58वें, 81वें मिनट, लक्ष्मी कुमारी ने 12वें, 47वें व 64वें मिनट में गोल दागा. सुमन पूर्ति ने 10वें और 65वें तथा विनीता केरकेïट्टा ने 88वें मिनट में गोल किया.

झारखंड की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर राजस्थान पर बड़ी जीत दर्ज की. इसके लिए झारखंड की खिलाड़ी व झारखंड फुटबॉल संघ बधाई के पात्र हैं. साइ सेंटर की खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. आगे के मैचों में भी वे बेहतर खेलें, इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं.

सुशील कुमार वर्मा, साइ इंचार्ज, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें