भारतीय हॉकी टीम में छह नये खिलाडियों की इंट्री, चिंगलेनसना सिंह होंगे टीम के उपकप्तान
नयी दिल्ली : छह नये खिलाड़ियों को बेल्जियम और नीदरलैंड दौरे के लिए मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम का यूरोप दौरा नौ अगस्त को बूम में बेल्जियम के खिलाफ मैच से शुरू होगा. चिंगलेनसना सिंह टीम के उपकप्तान होंगे, जबकि विश्व लीग सेमीफाइनल खेलनेवाले कई प्रमुख […]
नयी दिल्ली : छह नये खिलाड़ियों को बेल्जियम और नीदरलैंड दौरे के लिए मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम का यूरोप दौरा नौ अगस्त को बूम में बेल्जियम के खिलाफ मैच से शुरू होगा.
चिंगलेनसना सिंह टीम के उपकप्तान होंगे, जबकि विश्व लीग सेमीफाइनल खेलनेवाले कई प्रमुख खिलाडियों को आराम दिया गया है. छह नये खिलाड़ियों में गोलकीपर सूरज करकेराहू, जूनियर विश्व कप के नायक वरुण कुमार, दिप्सन तिर्की, नीलकांता शर्मा, गुरजंत सिंह और अरमान कुरैशी शामिल हैं. अनुभवी ड्रैगफ्लिकर अमित रोहिदास भी टीम में हैं.
पीसीबी को बड़ा झटका, पाक में टी-20 क्रिकेट नहीं खेलेगा श्रीलंका
मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा : हम इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों को आजमायेंगे, ताकि नये ओलिंपिक सत्र में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव दे सकें. उनके लिए नीदरलैंड और बेल्जियम जैसी कठिन टीमों को खेलना जरूरी है, जिसके दीर्घकालीन फायदे होंगे. भारत को यूरोप दौरे पर पांच मैच खेलने हैं. इससे पहले टीम पांच अगस्त तक बेंगलुरु स्थित साइ सेंटर में अभ्यास करेगी.