#ProKabaddi2017 : यू मुंबा की जीत में चमके अनूप और काशीलिंग, रोमांचक मुकाबले में हरियाणा को हराया
हैदराबाद : प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 में रविवार को खेले गये मैच में यू मुंबा ने रोमांचक मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 29-28 से हरा दिया है. यू मुंबा की इस जीत में कप्तान अनूप कुमार (6 अंक) और काशीलिंग अदाके (7 अंक) का महत्वपूर्ण योगदान रहा. खेल के पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स 15-11 […]
हैदराबाद : प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 में रविवार को खेले गये मैच में यू मुंबा ने रोमांचक मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 29-28 से हरा दिया है. यू मुंबा की इस जीत में कप्तान अनूप कुमार (6 अंक) और काशीलिंग अदाके (7 अंक) का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
खेल के पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स 15-11 से आगे था. यह बढ़त दूसरे हाफ के 11वें मिनट के खेल तक कायम था. 11वें मिनट में अनूप कुमार ने रेड डाला और चार अंक बटोर कर अपनी टीम को 22-20 से आगे कर दिया. इसके पहले हरियाणा स्टीलर्स 20-18 से आगे था. अनूप कुमार द्वारा दिलायी गयी बढ़त तक कायम रही. पूरे मैच में यू मुंबा ने रेड के सहारे 16 अंक , टैकल से 11, ऑल आउट से दो अंक हासिल किये.