#ProKabaddi2017 : तेलुगू टाइटंस पर भारी पड़े बुल्स, रोहित का शानदार प्रदर्शन

प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 में रविवार को खेले गये दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 31-21 अंकों से मात दी. बेंगलुरु को जीत दिलाने में रोहित कुमार ने प्रमुख भूमिका निभायी. रोहित ने शानदार खेल दिखाया. अपनी टीम को लिए 12 अंक बटोरे. अजय कुमार ने भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 8:46 AM

प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 में रविवार को खेले गये दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 31-21 अंकों से मात दी. बेंगलुरु को जीत दिलाने में रोहित कुमार ने प्रमुख भूमिका निभायी. रोहित ने शानदार खेल दिखाया. अपनी टीम को लिए 12 अंक बटोरे.

अजय कुमार ने भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए सात अंक दिलाये. तेलुगू टाइटंस की ओर से राहुल चौधरी और राकेश कुमार कुछ बेहतर खेल दिखा सके. बाकी खिलाड़ियों ने घरेलू दर्शकों को निराश किया. तेलुगू का घरेलू मैदान में लगातार निराशा जनक प्रदर्शन जारी है.

#ProKabaddi2017 : यू मुंबा की जीत में चमके अनूप और काशीलिंग, रोमांचक मुकाबले में हरियाणा को हराया

Next Article

Exit mobile version