नयी दिल्ली : विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के चयन को लेकर चल रहे विवाद ने रविवार को तब नाटकीय मोड़ ले लिया, जब 3000 मीटर स्टीपलचेज की एथलीट सुधा सिंह का नाम आइएएएफ की प्रवेश सूची में शामिल था, लेकिन एएफआइ ने इस वैश्विक प्रतियोगिता में उनकी भागीदारी से साफ इनकार कर दिया.
सुधा उन तीन एथलीटों में शामिल है, जिन्हें भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआइ) ने हाल में भुवनेश्वर में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बावजूद 24 सदस्यीय टीम में नहीं रखा. इस मुद्दे पर अधिक भारतीय एथलेटिक्स संघ के अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं, लेकिन सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि यह किसी अधिकारी की गलती का परिणाम हो सकता है, जो कि आनलाइन तैयार की गयी आखिरी प्रवेश सूची से सुधा का नाम नहीं हटा पाया.
विश्व एथलेटिक्स : अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स संघ ने भारत की मांग ठुकरायी, कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद भी चित्रा को ना
धर्मशाला में अभ्यास कर रही सुधा ने कहा कि मुझे अभी पता चला है कि मेरा नाम विश्व चैंपियनशिप की प्रवेश सूची में है. मुझे अब तक एएफआइ से किसी ने नहीं बताया कि मुझे टीम में शामिल किया गया है या नहीं, लेकिन मैं लंदन में दौड़ने के लिए तैयार हूं.एएफआइ का विचार हट कर है तथा अधिकतर भारतीय प्रतिभागियों के साथ लंदन पहुंच चुके भारत के सहायक राष्ट्रीय कोच राधाकृष्णन नायर ने कहा कि सुधा चैंपियनशिप में भाग नहीं ले रही है.