आखिरी बार गोल्ड के लिए ट्रैक पर भागेंगे उसेन बोल्ट

लंदन : चैम्पियन र्फाटा धावक उसेन बोल्ट जब इस सप्ताह लंदन में आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप के लिये उतरेंगे तो उनकी नजरें रिकार्ड पीले तमगों के साथ ट्रैक को अलविदा कहने पर होंगी. बीजिंग ओलंपिक 2008 में दोहरे व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने के बाद से बोल्ट का र्फाटा दौड़ में दबदबा रहा है.उन्होंने छह ओलंपिक स्वर्ण और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 2:01 PM

लंदन : चैम्पियन र्फाटा धावक उसेन बोल्ट जब इस सप्ताह लंदन में आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप के लिये उतरेंगे तो उनकी नजरें रिकार्ड पीले तमगों के साथ ट्रैक को अलविदा कहने पर होंगी. बीजिंग ओलंपिक 2008 में दोहरे व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने के बाद से बोल्ट का र्फाटा दौड़ में दबदबा रहा है.उन्होंने छह ओलंपिक स्वर्ण और 11 विश्व खिताब जीते.

बर्लिन में 2009 विश्व चैम्पियनशिप में 100 और 200 मीटर का खिताब क्रमश: 9 . 58 और 19.19 सेकंड में जीतने वाले बोल्ट ने 2011 , 2013 , 2015 में 100 , 200 और चार गुणा 100 मीटर रिले खिताब जीते.

जो कैप्टन कहे वो करना पड़ता है : युवराज सिंह

उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक और 2016 रियो ओलंपिक में भी तीनों स्वर्ण अपने नाम किये. बोल्ट ने हाल ही में मोनाको में कहा, ” मेरा मुख्य लक्ष्य लंदन में जीतना है. मैं जीत के साथ विदा लेना चाहता हूं. ”

एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले भारतीय टीम में छाया विवाद, चित्रा के बाद अब सुधा पर सस्पेंस

Next Article

Exit mobile version