एटीपी रैंकिंग में जोकोविच 5वें स्थान पर खिसके, एंडी मर्रे टॉप पर

पेरिस : नोवाक जोकोविच एटीपी की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर खिसक गये, जबकि स्टेनिसलास वावरिंका चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं. दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच की रैंकिंग और गिरने की संभावना है, क्योंकि वह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि कोहनी की चोट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 11:42 AM

पेरिस : नोवाक जोकोविच एटीपी की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर खिसक गये, जबकि स्टेनिसलास वावरिंका चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं. दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच की रैंकिंग और गिरने की संभावना है, क्योंकि वह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि कोहनी की चोट के कारण वह इस सत्र में आगे नहीं खेलेंगे.

जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी तीन स्थान के फायदे से कैरियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं. अर्जेंटीना के लियोनार्डो मायेर को सबसे अधिक फायदा हुआ है और वह हैंबर्ग ओपन का खिताब जीतने के बाद 89 स्थान की छलांग लगाते हुए 49वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

* मायेर को 45 स्थान का हुआ है लाभ
लियोनार्डो के हाथों फाइनल में शिकस्त झेलने वाले फ्लोरियन मायेर भी 45 स्थान के फायदे से 56वें स्थान पर हैं. ब्रिटेन के एंडी मर्रे शीर्ष पर बरकरार हैं. राफेल नडाल दूसरे जबकि रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर हैं.

Next Article

Exit mobile version