प्रणय, कश्यप, सौरभ और सिरिल न्यूजीलैंड ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल में

आकलैंड : एच एस प्रणय और पारुपल्ली कश्यप ने अच्छी लय जारी रखते हुए आज यहां न्यूजीलैंड ग्रां प्री गोल्ड में पुरुष एकल स्पर्धा में सीधे गेम में जीत दर्ज करते हुए प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. पिछले महीने कैलिफोनिर्या में यूएस ओपन जीतने वाले 24 वर्षीय प्रणय ने इंडोनेशिया के फिरमान अब्दुल खोलिक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 3:02 PM

आकलैंड : एच एस प्रणय और पारुपल्ली कश्यप ने अच्छी लय जारी रखते हुए आज यहां न्यूजीलैंड ग्रां प्री गोल्ड में पुरुष एकल स्पर्धा में सीधे गेम में जीत दर्ज करते हुए प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. पिछले महीने कैलिफोनिर्या में यूएस ओपन जीतने वाले 24 वर्षीय प्रणय ने इंडोनेशिया के फिरमान अब्दुल खोलिक को 23-21 21-18 से शिकस्त दी.

राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन कश्यप ने न्यूजीलैंड के ऑस्कर गुओ पर 21-9 21-8 से जीत दर्ज की, वह यूएस ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे. प्रणय का सामना अब 10वें वरीय हांगकांग के वेई नान से होगा जबकि 15वें वरीय कश्यप का सामना हमवतन और सातवें वरीय सौरभ वर्मा से होगा.

VIDEO : कोहली की तारीफ में शास्त्री ने कसीदे गढे, गांगुली-धौनी पर साधा निशाना

सातवें वरीय सौरभ ने इंडोनेशिया के हेनरिको खो विबोवो पर 21-16 21-16 से जबकि 16वें वरीय सिसिल वर्मा ने एक अन्य इंडोनेशियाई सपुत्रा विकी एंगा को 21-14 21-16 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया. युवा शटलर साहिल सिपानी और नीरज वशिष्ट का सफर हालांकि खत्म हो गया, उन्हें दूसरे दौर में हार का सामना करना पडा. साहिल चीनी ताइपे के 11वें वरीय लिन यु सिएन से 9-21 8-21 से जबकि नीरज आस्ट्रेलिया के एंथोनी जो से 16-21 13-21 से पराजित हो गये.

VIDEO : बीच रास्ते में खराब हुई BMW, तो ‘कैब’ से BCCI मीटिंग में पहुंचे सौरव गांगुली

प्रतुल जोशी एक अन्य पुरुष एकल मुकाबले में चीनी ताइपे के शीर्ष वरीय जु वेई वांग से 13-21 22-24 हार गये. संयोगिता घोरपाडे और प्राजक्ता सावंत महिला युगल मुकाबले में पराजित हो गयी, उन्हें अयाको साकुरमातो और युकिको ताकाहाटा की जापान की चौथी वरीय जोड़ी ने 21-15 21-18 से मात दी.

मिश्रित युगल में फान कियुयुए और जुआनजुआन लियु ने 21-13 21-13 से जीत दर्ज कर प्राजक्ता सावंत और मलेशिया के योगेंद्रन कृष्णन की जोड़ी का सफर खत्म किया.

Next Article

Exit mobile version