प्रो कबड्डी लीग : हरियाणा,गुजरात का मैच टाई

हैदराबाद : हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यून जाइंट्स के बीच खेला गया प्रो कबड्डी लीग का मैच टाई रहा. मैच उतार चढ़ाव वाला रहा और आखिर में 27-27 से बराबरी पर छूटा. हरियाणा स्टीलर्स ने अंतिम पांच मिनट में 13 अंक बनाये लेकिन यह जीत दर्ज करने के लिये पर्याप्त नहीं थे. हरियाणा के राइडर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 7:57 AM

हैदराबाद : हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यून जाइंट्स के बीच खेला गया प्रो कबड्डी लीग का मैच टाई रहा. मैच उतार चढ़ाव वाला रहा और आखिर में 27-27 से बराबरी पर छूटा. हरियाणा स्टीलर्स ने अंतिम पांच मिनट में 13 अंक बनाये लेकिन यह जीत दर्ज करने के लिये पर्याप्त नहीं थे.

हरियाणा के राइडर्स सुरजीत सिंह और विकास खंडोला ने क्रमश: छह और सात अंक बनाये. सुरेंदर नाडा ने सात रेड से सात अंक बनाये. गुजरात की तरफ से महेंद्र कुमार से पांच अंक बनाये. पहले हाफ में गुजरात ने अच्छा प्रदर्शन किया. वह इस हाफ की समाप्ति के बाद 11-8 से आगे था लेकिन दूसरे हॉफ में हरियाणा ने अच्छी वापसी की. एक समय हरियाणा ने 12-11 से बढ़त भी हासिल कर ली थी.

नाराज अर्जुन रणतुंगा, नहीं देखते श्रीलंकाई टीम के मैच

गुजरात ने हालांकि फिर से शानदार खेल दिखाया और 32वें मिनट में स्कोर 22-15 कर दिया. हरियाणा ने अंतिम पांच मिनट में जबर्दस्त खेल का नजारा पेश करके मैच टाई कराया.

पूर्व पाक क्रिकेटर इमरान खान पर महिला ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, देखें VIDEO

Next Article

Exit mobile version