साइना और कश्यप जीते, सिंधू इंडिया ओपन से बाहर
नयी दिल्ली: भारत की शीर्ष एकल खिलाडी साइना नेहवाल ने आस्ट्रिया की सिमोन प्रुश पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके आज यहां इंडिया ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया जबकि पुरुष एकल में पी कश्यप उलटफेर करने में सफल रहे. स्टार खिलाडी पीवी सिंधू और के श्रीकांत को हालांकि […]
नयी दिल्ली: भारत की शीर्ष एकल खिलाडी साइना नेहवाल ने आस्ट्रिया की सिमोन प्रुश पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके आज यहां इंडिया ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया जबकि पुरुष एकल में पी कश्यप उलटफेर करने में सफल रहे. स्टार खिलाडी पीवी सिंधू और के श्रीकांत को हालांकि पहले दौर में ही शिकस्त का सामना करना पडा. आठवीं वरीय साइना ने सिरी फोर्ट खेल परिसर में महिला एकल के पहले दौर में सिमोन के खिलाफ 25 मिनट में 21 . 7, 21 . 9 से आसान जीत दर्ज की लेकिन सिंधू को चीन की दूसरी शिजियान वैंग के हाथों 15 . 21, 21 . 12, 10 . 21 से हार का सामना करना पडा. साइना अगले दौर में थाईलैंड की नात्चा सेंगचोते से भिडेंगी जिन्होंने न्यूजीलैंड की अन्ना रेंकिन को 21 . 13, 21 . 15 से हराया.
पुरुष एकल में दुनिया के 24वंे नंबर के खिलाडी कश्यप ने उलटफेर करते हुए अपने से बेहतर रैंकिंग वाले छठे वरीय चीन के झेंगमिंग वैंग को तीन गेम तक चले मुकाबले में एक घंटे में 21 . 12, 17 . 21, 21 . 12 से हराया. लंदन ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कश्यप अगले दौर में हमवतन भारतीय आरएमवी गुरुसाईदत्त से भिडेंगे जिन्होंेने चीनी ताइपे के टिएन चेन चाउ को 17 . 21, 21 . 16 21 . 17 से हराया.
हाल में मलेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचे सौरभ वर्मा ने रुस के व्लादिमीर इवानोव को 21 . 16, 17 . 21, 21 . 14 से शिकस्त दी लेकिन भारत के शीर्ष एकल खिलाडी 22वें नंबर के के श्रीकांत को जापान के ताकुमा उएदा के हाथों 18 . 21, 18 . 21 से हार का सामना करना पडा.महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी की स्टार जोडी ने चलादचलम चयानित और पीराया मुनकितामोर्न की थाईलैंड की जोडी को 21 . 19, 17 . 21, 21 . 14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.